Advertisement
एक भाई की मौत दूसरा गंभीर
बोकारो : रितुडीह स्थित मुख्य मार्ग के समीप शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में एक भाई की मौत हो गयी, जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय माराफारी थाना मौके पर पहुंची. घटना की पूरी जानकारी ली. मृतक का […]
बोकारो : रितुडीह स्थित मुख्य मार्ग के समीप शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में एक भाई की मौत हो गयी, जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय माराफारी थाना मौके पर पहुंची. घटना की पूरी जानकारी ली. मृतक का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. परिजनों का इंतजार पुलिस कर रही है. पिता निजी कंपनी में कार्य करते हैं. अभी गांव गये हुए थे. घटना की खबर पाकर लौट रहे हैं.
कैसे हुई दुर्घटना : झोपड़ी कॉलोनी निवासी रामेश्वर पंडित के दो पुत्र राहुल कुमार (20 वर्ष) व दीपक कुमार (19 वर्ष) शुक्रवार को बाइक से रोजाना की तरह अपने कार्य स्थल जाने के लिए निकले. दीपक कुमार सेक्टर तीन स्थित मॉल में काम करता है. बड़ा भाई राहुल उसे मॉल पहुंचाने के लिए निकला था.
झोपड़ी कॉलोनी से निकल कर जैसे ही रितुडीह की ओर मुख्य मार्ग पर मुड़े, सामने एक साइकिल सवार आ गया. उसे बचाने के क्रम में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें बड़े भाई राहुल कुमार की मौत मौके पर हो गयी, जबकि छोटा भाई दीपक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए बीजीएच में दाखिल कराया गया है.
घटना की जानकारी लेने पहुंचे सपा प्रतिनिधिमंडल : दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने पर समाजवादी पार्टी के चास नगर अध्यक्ष प्रमोद राम मॉल पहुंच कर प्रबंधन से वार्ता की. प्रबंधन ने अविलंब दीपक कुमार का इएसआइ नंबर ग्रांट कर दिया है. जबकि अन्य सहायता देने की बात भी कही है.
श्री राम ने मॉल प्रबंधन से सभी कर्मियों को अविलंब इएसआइ कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि दुर्घटना के समय मेडिकल की सुविधा आसानी से कर्मियों को हासिल हो सके. मौके पर डॉ अक्षय सिंह, अशोक चौबे, श्याम वर्मा, दुर्गा देवी, पतिनाथ साव, रवि गुप्ता, अरुण राजहंस आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement