33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीएस बोकारो के वार्षिक कैलेंडर सह प्लानर ‘स्वच्छ सनातन’ का लोकार्पण

बोकारो: दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के वार्षिक कैलेंडर सह प्लानर ‘स्वच्छ सनातन’ का लोकार्पण गुरुवार को स्पेशल एसेंबली में हुआ. डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन व डीपीएस बोकारो अल्युमनि एसोसिएशन के सदस्यों ने ‘स्वच्छ सनातन’ का लोकार्पण किया. शैक्षणिक सत्र 2015-16 के लिए तैयार यह कैलेंडर सह प्लानर अपने नाम […]

बोकारो: दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के वार्षिक कैलेंडर सह प्लानर ‘स्वच्छ सनातन’ का लोकार्पण गुरुवार को स्पेशल एसेंबली में हुआ. डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन व डीपीएस बोकारो अल्युमनि एसोसिएशन के सदस्यों ने ‘स्वच्छ सनातन’ का लोकार्पण किया.

शैक्षणिक सत्र 2015-16 के लिए तैयार यह कैलेंडर सह प्लानर अपने नाम ‘स्वच्छ सनातन’ के अनुरूप प्रेरक व समाजोपयोगी संदेश लिए हुए है. बच्चों ने अपनी पेंटिंग्स के माध्यम से स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, पर्यावरण सुरक्षा, सेव टाइगर आदि संदेश दिया है.

डॉ हेमलता ने कहा : इस कैलेंडर के माध्यम से बच्चों की रचनात्मकता उभर कर सामने आयी है. बच्चों ने अच्छी सोच व रचनात्मक प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस कैलेंडर व प्लानर के निर्माण से जुड़े शिक्षकों व विद्यार्थियों के योगदान की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि आगे भी इस तरह के रचनात्मक प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा.

बच्चों ने जाना ‘कम्यूनिकेशन स्किल’ का गुर
बहुमुखी प्रतिभा के धनी व देश के जाने-माने आर्टिस्ट, नाटककार व क्विज विशेषज्ञ परनब मुखर्जी ने अपने विचार रखते हुए ‘कम्यूनिकेशन स्किल’ के गुर बताते हुए पांच प्रमुख बिंदुओं ‘फाइव फिंगर्स एक्सरसाइजेज-पोडियम मैनेजमेंट, माइक्रोफोन मैनेजमैंट, उच्चारण की प्रक्रिया (डिक्शन), आई कांटेक्ट व बॉडी लैंग्वेज की भूमिका पर प्रकाश डाला. डीपीएस बोकारो अल्युमनि एसोसियेशन के डॉ मनोज श्रीवास्तव, कुमार शैवाल, जेके सिन्हा, डॉ. प्रशांत माथुर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें