बोकारो : हरला थाना पुलिस ने सेक्टर नौ, बी रोड अनुरक्षण केंद्र के निकट फुटपाथ दुकान का एसबेस्टस सीट काटकर चोरी करते एक युवक को रविवार की सुबह गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक सेक्टर नौ डी, स्ट्रीट संख्या 35, आवास संख्या 535 निवासी राहुल कुमार है.
Advertisement
गैस सिलिंडर दुकान में चोरी करते पकड़ाया
बोकारो : हरला थाना पुलिस ने सेक्टर नौ, बी रोड अनुरक्षण केंद्र के निकट फुटपाथ दुकान का एसबेस्टस सीट काटकर चोरी करते एक युवक को रविवार की सुबह गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक सेक्टर नौ डी, स्ट्रीट संख्या 35, आवास संख्या 535 निवासी राहुल कुमार है. उसके पास से पुलिस ने लोहा का चदरा काटने में […]
उसके पास से पुलिस ने लोहा का चदरा काटने में इस्तेमाल होने वाली एक बड़ी कैंची बरामद किया है. दुकान से चोरी किया गया पांच किलो का चार गैस सिलिंडर भी बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया.
गैस सिलिंडर दुकान का में कर रहा था चोरी : घटना की प्राथमिकी हरला थाना के जमादार मनोज कुमार के आवेदन पर दर्ज की गयी है. जमादार के अनुसार, रविवार की सुबह टाइगर मोबाइल के जवानों ने फोन पर सूचना दी कि सेक्टर नौ, बी रोड, अनुरक्षण केंद्र के पास एक फुटपाथ दुकान के अंदर से कुछ आवाज आ रही है.
सूचना पाकर जमादार गश्ती दल लेकर मौके पर पहुंचे. दुकान से कुछ दूरी पर गाड़ी खड़ी कर पुलिस टीम ने पैदल दुकान को चारों तरफ से घेर लिया. इस दौरान राहुल पुलिस को देखकर मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे पकड़ लिया गया.
दुकान की जांच करने पर पता चला कि दुकान के पीछे की तरफ से लोहा का चदरा काटकर चार गैस सिलिंडर बाहर निकाला गया है. पुलिस ने सिलिंडर जब्त कर राहुल की तलाशी ली, तो उसकी कमर से बड़ी कैंची बरामद हुई. पूछताछ के दौरान राहुल ने पुलिस को बताया : हाल के दिनों में उसने सेक्टर नौ की एक पेंट दुकान व राशन दुकान में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement