बोकारो : चास नगर निगम क्षेत्र को साजिश के तहत अशांत करने की कोशिश की जा रही है. इसे किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. गणतंत्र दिवस के दूसरे दिन ऐसी घटना दु:खद है. इसमें प्रशासन का रवैया संदिग्ध है. खुफिया विभाग पर बोकारो में करोड़ों रुपये खर्च होते हैं. इसके बाद भी […]
बोकारो : चास नगर निगम क्षेत्र को साजिश के तहत अशांत करने की कोशिश की जा रही है. इसे किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. गणतंत्र दिवस के दूसरे दिन ऐसी घटना दु:खद है. इसमें प्रशासन का रवैया संदिग्ध है. खुफिया विभाग पर बोकारो में करोड़ों रुपये खर्च होते हैं.
इसके बाद भी घटना की जानकारी नहीं मिली. यह बातें झाविमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ प्रकाश सिंह ने कही. झाविमो ने चास नगर निगम क्षेत्र में मारपीट के विरोध में सोमवार को गांधी चौक सेक्टर चार में कैंडल मार्च निकाला. डॉ सिंह ने कहा : चास जब से नगर निगम बना तभी से लोगों में दहशत व भय का माहौल है.
चास का विकास अवरूद्ध है. घटना के लिए जो भी व्यक्ति जिम्मेवार है, उस पर कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. मौके पर वरीय आदिवासी नेता रामलाल सोरन, राजा यादव, संजय राय, पीयूष कुमार, अश्विनी, राजवीर पांडेय, अभिषेक झा, प्रशांत यादव, संजीव पासवान, सुनील उरांव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
विधायक ने कहा
कानून को हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है. चास में घटी घटना के मामले में प्रशासन को निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करना चाहिये. ताकि चास में शांति बनी रहे.
बिरंची नारायण, बोकारो विधायक
चास में घटी घटना के बारे में मुझे विशेष जानकारी नहीं है. लेकिन कानून को अपना काम सही से करना चाहिये. अगर कोई भी अशांति फैलाना चाहता है तो सख्त कार्रवाई करें.
पीएन सिंह, सांसद, धनबाद
बोले सांसद
कानून को हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है. चास में घटी घटना के मामले में प्रशासन को निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करना चाहिये. ताकि चास में शांति बनी रहे.
बिरंची नारायण, बोकारो विधायक
चास में घटी घटना के बारे में मुझे विशेष जानकारी नहीं है. लेकिन कानून को अपना काम सही से करना चाहिये. अगर कोई भी अशांति फैलाना चाहता है तो सख्त कार्रवाई करें.
पीएन सिंह, सांसद, धनबाद