Advertisement
चास-बोकारो को पॉलीथिन मुक्त बनाने काे लेकर अभियान शुरू
बोकारो : जो अपने शहर व देश से करे प्यार, वो पॉलीथिन का करे बहिष्कार. अपने शहर चास-बोकारो को पॉलीथिन मुक्त बनाने में सहयोग करें. रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स इसी संदेश व अपील के साथ जून 2019 तक पॉलीथिन इस्तेमाल के खिलाफ जागरूकता अभियान चलायेगा. इसकी शुरुआत हो चुकी है. रोटरी क्लब ऑफ […]
बोकारो : जो अपने शहर व देश से करे प्यार, वो पॉलीथिन का करे बहिष्कार. अपने शहर चास-बोकारो को पॉलीथिन मुक्त बनाने में सहयोग करें. रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स इसी संदेश व अपील के साथ जून 2019 तक पॉलीथिन इस्तेमाल के खिलाफ जागरूकता अभियान चलायेगा. इसकी शुरुआत हो चुकी है. रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स चिड़काधाम जाने वाले कांवरियों की सेवा में लगे संस्थाओं से आग्रह कर रही है कि वो इस साल प्लास्टिक की जगह कागज के कप-प्लेट-ग्लास का इस्तेमाल करें.
यह जागरूकता अभियान क्लब ‘आभा ट्रस्ट-काशी झरिया’ के डॉ. डीके राउत के सहयोग से चल रहा है. मंगलवार को रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष साजन कपूर के नेतृत्व में डीडीसी से मिला और डीसी के नाम सौंपे ज्ञापन में क्लब के पॉलीथिन इस्तेमाल के खिलाफ जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए जिला प्रशासन का सहयोग मांगा.
प्रतिनिधिमंडल में साजन कपूर, रंजन गुप्ता, अमीषा अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, डॉ. डीके राउत उपस्थित थे. यह जानकारी क्लब की प्रेस प्रभारी दिव्या जौहर ने दी. कहा : जिला प्रशासन के सहयोग से क्लब का प्रयास होगा कि शहरवासियों को पॉलीथिन के दुष्परिणाम से अवगत करा चास-बोकारो को साफ सुथरा और पॉलीथिन मुक्त बनाया जाए.
पूरे साल चलेगा अभियान
रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स के अध्यक्ष साजन कपूर ने बताया कि क्लब एक समाजसेवी संस्था है. प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित हो कर हमारे क्लब के सदस्यों ने अपने शहर चास-बोकारो को पॉलीथिन के दुष्परिणाम से मुक्ति दिलाने के लिए जुलाई 2018 से जून 2019 तक पूरे एक साल शहरवासियों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इसके तहत क्लब की ओर से साल भर विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement