Advertisement
बोकारो : सेल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने तय किया 8.8 फीसदी ब्याज दर
सेल कर्मचारी सेवानिवृत्ति अनुलाभ निधि के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में छाया रहा पेंशन का मुद्दा बोकारो : सेल कर्मचारी सेवानिवृत्ति अनुलाभ निधि (एसइएसबीएफ) के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में पेंशन का मुद्दा छाया रहा. प्रबंधन की ओर से अब तक इस पर फैसला नहीं लेने पर रोष जताया गया. साथ ही कोलकाता […]
सेल कर्मचारी सेवानिवृत्ति अनुलाभ निधि के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में छाया रहा पेंशन का मुद्दा
बोकारो : सेल कर्मचारी सेवानिवृत्ति अनुलाभ निधि (एसइएसबीएफ) के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में पेंशन का मुद्दा छाया रहा. प्रबंधन की ओर से अब तक इस पर फैसला नहीं लेने पर रोष जताया गया. साथ ही कोलकाता में 35वीं बैठक में सत्र 2018-19 के लिए ब्याज ब्याज दर 8.8 प्रतिशत तय किया है.
बैठक कोलकाता में सोमवार को हुई. ब्याज निर्धारण पर प्रबंधन ने 8.7 प्रतिशत का प्रस्ताव रखा था. सभी ट्रस्टियों ने एकमत से इसका विरोध किया. ट्रस्टियों ने कहा : 8.9 प्रतिशत ब्याज दर रखी जाये. काफी विचार-विमर्श, गहमागहमी व चर्चा के बाद सत्र 2018-19 के लिए ब्याज दर 8.8 प्रतिशत तय किया गया. संस्था के पास करीब दो हजार करोड़ का फंड है. इसे अलग-अलग इकाइयों में इन्वेस्ट किया गया है.
बैठक में रिटर्न के रूप में प्रॉफिट पर मंथन किया गया है. बैठक में ट्रस्ट के सदस्य सह बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह सहित सेफी चेयरमैन केपी प्रसाद बक्शी, महासचिव व बीएसपी ओए अध्यक्ष एनके बंछोर, बीएमएस महासचिव दिनेश पांडेय, सीटू महासचिव डीवीएस रेड्डी ने हिस्सा लिया.
बैठक की अध्यक्षता (एसइएसबीएफ) के चेयरमैन कॉरपोरेट ऑफिस इडी (पर्सनल) एसपीएस जग्गी ने की. बैठक में 34वीं बैठक के मिनिट्स को कंफर्मेशन, 34वीं बैठक के मिनट्स के अनुसार एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रस्तुत करना, ट्रस्टीज में परिवर्तन की जानकारी, 31 मार्च 2018 तक किये गये इंवेस्टमेंट के स्टेट्स की जानकारी पर चर्चा की गयी.
पेंशन को शीघ्र ही इस्पात मंत्रालय से हरी झंडी मिलने की संभावना : एके सिंह ने बताया : बैठक में सत्र 2018-19 के लिए ब्याज की दर तय करना था. अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से निर्धारित किया गया था. सभी ट्रस्टियों ने एकमत से शीघ्र सेल पेंशन स्कीम को लागू करने की बात पर जोर दिया, जिसपर ट्रस्ट के चेयरमैन ने कहा : मामला अभी इस्पात मंत्रालय में लंबित है. विभिन्न बिंदुओं पर इस्पात मंत्रालय ने इस पर जानकारी मांगी थी, सभी वांछित जानकारी को इस्पात मंत्रालय को दे दिया गया है.
कहा : ऐसा संकेत व प्रयास भी है कि शीघ्र ही इस्पात मंत्रालय से इस विषय पर हरी झंडी मिल जाय. बैठक में सेल कॉरपोरेट ऑफिस से ट्रस्ट के चेयरमैन एसपीएस जग्गी, ईडी फाइनेंस व ट्रस्ट के सेक्रेटरी एमसी जैन, इडी लॉ कॉरपोरेट ऑफिस एच रायचौधरी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement