Advertisement
GST रिफंड अटका है, रिटर्न भरना पहाड़
बोकारो: एक जुलाई को जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) लागू कर सरकार भले ही कुछ दावा कर रही हो, लेकिन इसकी व्सवस्था दो माह के बाद भी सुचारू नहीं हो पायी है. सबसे बड़ी समस्या जीएसटी की वेबसाइट के ठीक ढंग से काम नहीं करने को लेकर है. इसी कारण अगस्त माह का रिर्टन भरने […]
बोकारो: एक जुलाई को जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) लागू कर सरकार भले ही कुछ दावा कर रही हो, लेकिन इसकी व्सवस्था दो माह के बाद भी सुचारू नहीं हो पायी है. सबसे बड़ी समस्या जीएसटी की वेबसाइट के ठीक ढंग से काम नहीं करने को लेकर है. इसी कारण अगस्त माह का रिर्टन भरने की अंतिम तारीख को 20 सितंबर से बढ़ाकर 30 अक्तूबर कर दिया गया. बोकारो में जीएसटी रजिस्टर्ड व्यवसायी की संख्या 2232 है, जबकि जीएसटी से पहले 3660 व्यापारी वैट के रूप में टैक्स जमा करते थे. हालांकि जीएसटी में रजिस्ट्रेशन के लिए लगातार आवेदन आ रहा है.
रिफंड नहीं मिलने से व्यवसायियों में नाराजगी : जीएसटी आने के पहले सभी दुकानदारों के पास पर्याप्त स्टॉक था. जीएसटी आने के बाद बचे स्टॉक को नये टैक्स दर पर मार्केट में बेचने की अनुमति दी गयी. बदले में दुकानदारों को जीएसटी रिटर्न भरने के समय हिसाब-किताब के सहारे रिफंड करने का दावा किया गया था. लेकिन, काफी व्यवसायी को रिटर्न जमा करने के समय रिफंड नहीं मिला. इससे व्यवसायियों में नाराजगी है. सरकारी दावा के अनुसार स्क्रूटनी के बाद रिफंड मिलेगा, इस बात से व्यवसायी वर्गों में असंतोष दिख रहा है.
एक माह में सिर्फ एक रिटर्न भरना है : सदय
राज्य कर आयुक्त सदय कुमार ने शनिवार को प्रभात खबर को बताया : एक माह में सिर्फ एक ही रिटर्न भरना है. साल में फाइनल संक्षेपण के साथ कुल 13 रिटर्न जमा करना है. बताया : व्यापारियों की सहूलियत के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है. व्यापारियों को रिटर्न भरने संबंधी जानकारी देने के लिए लगातार कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. ट्रान-01 के लिए लगातार काम किया जा रहा है. जगह-जगह कैंप लगाकर व्यापारियों को सहूलियत दी जा रही है. राज्य कर अधिकारियों की माने तो जीएसटी की नयी पद्धति होने के कारण परेशानी हो रही है. तकनीकी वजहों से भी कुछ दिक्कत आ रही है. लेकिन, कुछ समय के अंतराल में सभी मुश्किल समाप्त कर लिये जायेंगे. समय के साथ व्यापारी जीएसटी फ्रेंडली हो जायेंगे. इसके बाद जीएसटी का लाभ व्यापारियों समेत ग्राहकों को मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement