बोकारो : जिले के चास मंडल कारा में गुरुवार देर रात क हुई छापेमारी में पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं. बताया जाता है कि कैदियों के पास से पेन ड्राइव, गांजा पीनेवाले चिलम, ब्लेड जैसे सामान बरामद हुए हैं. इसके बाद एसडीओ ने जेल अधिकारी पर कार्रवाई की अनुशंसा करने की बात कही है.
बताया जाता है कि बोकारो के डीसीऔर एसपी के नेतृत्व में जेल में अचानक छापामारी की कार्रवाई शुरू की गयी. छापे की कार्रवाई देर रात तक जारी रही. सूत्रों ने बताया कि जेल से कई और ऐसी चीजें मिलतीं, जो जेल में नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन संभवत: जेल अधिकारियों ने उसे छिपाने का मौका दे दिया.
इसे भी पढ़ें : कोयला घोटाला : सीबीआइ ने जिंदल व अन्य आरोपियों को कागजात दिये
एसडीओ ने बताया कि अधिकारियों का दल जब छापामारी करने के लिए पहुंचा, तो काफी देर तक गेट नहीं खोला गया. उनके पहुंचने के 25 मिनट बाद गेट खोला गया. जेल का गेट खोलने में हुई देरी बताता है कि अंदर कुछ गड़बड़ था, जिसे छिपाने की कोशिश की जा रही थी. एसडीओ ने बताया कि वह इस मामले में काराधिकारी पर कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे.