रांची: शैक्षणिक सत्र 2014-15 में बच्चों को नि:शुल्क किताब देने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी. 40 लाख बच्चों को किताबें सर्व शिक्षा अभियान के तहत दी जायेगी. किताबें सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को मिलेगी. इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है.
सितंबर तक किताब आपूर्ति की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. किताब छपाई पर लगभग 72 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. उल्लेखनीय है कि शैक्षणिक सत्र 2012-13 में किताब वितरण पर लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. गत वर्ष की तुलना में किताब आपूर्ति पर लगभग 28 करोड़ रुपये कम खर्च होंगे.
कार्यकारिणी समिति बैठक में विचार : सर्व शिक्षा अभियान की कार्यकारिणी समिति की गत दिनों हुई बैठक में अगले वर्ष किताब आपूर्ति पर विचार-विमर्श किया गया था. बैठक में किताब आपूर्ति के लिए कार्रवाई शुरू करने पर सहमति बनी थी.
वर्ष 2013 में हुआ रिकार्ड खर्च : शैक्षणिक सत्र 2013-14 में किताब की आपूर्ति पर अब तक सबसे अधिक रुपये खर्च हुए. वर्ष 2013-14 में किताब के लिए 105 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था. वर्ष 2014-15 में किताब आपूर्ति के लगभग 72 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.