रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को दिल्ली चले गये. वे सोमवार को शाम 7.30 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री विश्वासमत प्राप्त करने के बाद पहली बार दिल्ली रवाना हुए. सीएम वहां कांग्रेस के आला नेताओं से मिलेंगे.
न्यूनतम साझा कार्यक्रम और कैबिनेट विस्तार को लेकर विचार-विमर्श करेंगे. श्री सोरेन कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिल सकते हैं. इधर, देर शाम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत भी दिल्ली के लिए रवाना हुए.
सरकार गठन पर बधाई : राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अजय कृष्ण की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री अन्नपूर्णा देवी व राजेंद्र सिंह से मिल कर सरकार गठन पर बधाई दी. डॉ विजय प्रकाश, मुकेश वर्मा, डॉ केपी गुप्ता, रंजीत आदि शामिल थे.