22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजधानी में मिशन एंटी रैबीज का शुभारंभ, बोलीं साक्षी रैबीज फ्री सिटी बने रांची

रांची: राजधानी में चलाये जा रहे मिशन एंटी रैबीज का शुभारंभ मंगलवार को महेंद्र सिंह धोनी की धर्मपत्नी साक्षी धोनी ने किया. इस दौरान श्रीमती धोनी ने कहा कि मुङो खुशी है कि इस अभियान के लिए मुङो ब्रांड अंबेसेडर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि रैबीज के कारण प्रतिवर्ष देश में 25-30 हजार लोगों […]

रांची: राजधानी में चलाये जा रहे मिशन एंटी रैबीज का शुभारंभ मंगलवार को महेंद्र सिंह धोनी की धर्मपत्नी साक्षी धोनी ने किया. इस दौरान श्रीमती धोनी ने कहा कि मुङो खुशी है कि इस अभियान के लिए मुङो ब्रांड अंबेसेडर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि रैबीज के कारण प्रतिवर्ष देश में 25-30 हजार लोगों की मृत्यु हो रही है.
यह बीमारी कुत्ते के काटने से होती है. उन्होंने कहा कि 2030 तक पूरे विश्व को रैबीज मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, राजधानी में तीन साल में 60 हजार कुत्तों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. श्रीमती धोनी ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि राजधानी रांची देश का सर्वप्रथम रैबीज फ्री सिटी बने. कार्यक्रम में उपस्थित उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने कहा कि आज कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करना सभी के लिए चुनौती है. हमें विश्वास है कि हम कुत्तों की आबादी को नियंत्रण में कर लेंगे. उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान अवश्य करें. उन्होंने साक्षी से कहा कि वोटिंग के दिन वह जहां भी रहें, परंतु मतदान करने के लिए रांची जरूर आयें.
कार्यक्रम में मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि राजधानी में आवारा कुत्तों की संख्या में वृद्धि हुई है, परंतु हम उसकी आबादी पर नियंत्रण पा लेंगे. इसके लिए केतारी बगान में जमीन देखी जा रही है, जहां कुत्तों का इलाज व नसबंदी करवायी जायेगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेहव इंटरनेशनल के डॉक्टर उसरूला गोयेट्ज ने कहा कि मुङो खुशी है कि देश में साक्षी को मिशन रैबीज का अंबेसेडर बनाया गया है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए अभियान के एडवाइजर अरविंदर सिंह देओल ने कहा कि लोग भी अब जानवरों के प्रति प्यार दर्शायें, साथ ही हर व्यक्ति एक-एक आवारा कुत्ते को गोद ले. उन्होंने कहा कि कुत्ते से वफादार कोई नहीं है. मौके पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, डॉ प्रवीण ओहाल समेत कई लोग उपस्थित थे.
स्ट्रीट डॉग को गोद में उठाया
मंगलवार के कार्यक्रम में भी साक्षी का जानवर प्रेम देखने को मिला. यहां एक स्ट्रीट डॉग को गोदी में उठा कर साक्षी घंटों घूमती रही. इस दौरान उन्होंने वहां आये सभी व्यक्तियों के साथ फोटो भी खिंचवाया. सिर्फ अपने ड्राइवर के साथ आये साक्षी की सादगी देख कर कार्यक्रम स्थल के लोग भी अचंभित थे.
तीन करोड़ का ट्रक बना आकर्षण का केंद्र
अभियान को बेहतर ढंग से चलाये जाने के लिए लाये गये तीन करोड़ का मर्सिडिज ट्रक भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. लंदन से लाया गया यह ट्रक एक माह तक राजधानी के विभिन्न मोहल्लों में जायेगा. वहां पकड़े गये कुत्ते को ट्रक पर लाकर टीकाकरण किया जायेगा. ट्रक में ऑपरेशन थियेटर से लेकर डॉक्टरों के आराम करने की पूरी व्यवस्था है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel