गुमला : गुमला पुलिस ने जोराग जंगल से पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को सोमवार की रात गिरफ्तार किया है. इनमें रांची व गुमला जोन का एरिया कमांडर मलगो गांव निवासी नीलकंठ साहू और बेड़ो का अहलाद उरांव है.
Advertisement
पीएलएफआइ रांची-गुमला जोन का एरिया कमांडर गिरफ्तार
गुमला : गुमला पुलिस ने जोराग जंगल से पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को सोमवार की रात गिरफ्तार किया है. इनमें रांची व गुमला जोन का एरिया कमांडर मलगो गांव निवासी नीलकंठ साहू और बेड़ो का अहलाद उरांव है. दोनों के पास से दो देसी कट्टा, छह कारतूस, एक खोखा, पांच मोबाइल, छह सिम कार्ड, पीएलएफआइ […]
दोनों के पास से दो देसी कट्टा, छह कारतूस, एक खोखा, पांच मोबाइल, छह सिम कार्ड, पीएलएफआइ का लेटर पैड और एक पिठू बरामद हुआ है. नीलकंठ पर पहले से हत्या का आरोप है. छह माह पहले नीलकंठ को गुमला जोन का एरिया कमांडर बनाया गया था. वह जोराग गांव में एक ठेकेदार से लेवी वसूलने पहुंचा था. तभी पुलिस ने घेराबंदी कर नीलकंठ व उसके साथी अहलाद को धर दबोचा.
एसपी अंजनी कुमार झा ने मंगलवार को गुमला थाना परिसर में पत्रकारों को बताया कि गुमला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जोराग जंगल में कुछ उग्रवादी लेवी वसूलने के लिए आने वाले हैं. इस सूचना पर एएसपी बृजेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी. पुलिस जोराग जंगल पहुंची तो दो लोग भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर दोनों को पकड़ा. पूछताछ में पता चला कि दोनों पीएलएफआइ के उग्रवादी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement