33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनेश गोप ने तैयार की थी खूंटी पाइपलाइन से तेल चोरी की योजना

रांची : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप ने खूंटी में पाइप लाइन से तेल और डीजल चोरी करने की योजना तैयार की थी. ऐसा उसने इसलिए किया क्योंकि इन दिनों उसे लेवी की रकम नहीं मिल रही है. उसे संगठन को मजबूत करने के लिए धन चाहिए था. इसलिए उसने पाइप लाइन […]

रांची : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप ने खूंटी में पाइप लाइन से तेल और डीजल चोरी करने की योजना तैयार की थी. ऐसा उसने इसलिए किया क्योंकि इन दिनों उसे लेवी की रकम नहीं मिल रही है. उसे संगठन को मजबूत करने के लिए धन चाहिए था. इसलिए उसने पाइप लाइन में छेद कर तेल चोरी करने के लिए बेउर जेल में बंद अपराधी दिलीप यादव से संपर्क किया था.

दिलीप यादव के निर्देश पर ही तेल चोरी करने के लिए सात लोग स्टेशन रोड स्थित होटल रॉयल रेसीडेंसी में चोरी में इस्तेमाल किये जानेवाले सामान के साथ ठहरे हुए थे. सातों को होटल से लेकर खूंटी ले जाने के लिए राजा नामक एक युवक दिनेश गोप के निर्देश पर वहां पहुंचने वाला था. इस बात का खुलासा पुलिस की जांच में शुक्रवार को हुआ है. जांच के बाद मामले में हिरासत में लिये गये सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
जिन्हें जेल भेजा गया है, उनमें दिल्ली निवासी गिरोह के सरगना लीलाधर सिंह, अतुल शर्मा, रमेश कुमार यादव, विकास चौधरी, राधेश्याम समेत बिहार के दानापुर निवासी विपिन कुमार और रोहित कुमार शामिल हैं. प्राथमिकी में पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप, बेउर जेल में बंद अपराधी दिलीप यादव और एक बिहारी नामक व्यक्ति को भी आरोपी बनाया गया है.
आरोपियों से पूछताछ करने खूंटी पुलिस भी पहुंची
आरोपियों के जेल भेजे जाने से पूर्व उनसे पूछताछ करने खूंटी पुलिस की टीम भी चुटिया थाना पहुंची. आरोपियों से एक-एक कर पूछताछ की गयी. क्योंकि खूंटी पुलिस ने आरोपियों के पकड़े जाने से पहले तोरपा से एक टैंकर तेल पकड़ा था. लेकिन आरोपी टैंकर छोड़ कर भाग निकले थे. इसलिए पुलिस को आशंका है कि तेल चोरी करने वाले गिरोह से जुड़े कुछ लोग खूंटी में पहले से सक्रिय हैं.
संभवत: तेल चोरी करने के लिए उन लोगों ने कहीं पाइप लाइन में छेद भी कर रखी हो. आशंका इस वजह से भी है कि खूंटी स्थित डिपो तक तेल जिस पाइप लाइन से पहुंचती है, वह इलाका पहले से ही पीएलएफआइ उग्रवादियों के प्रभाव वाला क्षेत्र रहा है. खूंटी पुलिस उपरोक्त सभी बिंदुओं पर और अधिक जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है, ताकि उग्रवादियों के तेल चोरी कर पैसा कमाने की योजना को विफल किया जा सके.
पकड़ा गया रमेश यादव पूर्व में भी पाइप लाइन से कर चुका है तेल चोरी
रमेश ने पूछताछ में बताया कि दिलीप यादव आर्मी का भगोड़ा है. वह हत्या के केस में पटना के बेउर जेल में बंद है. दिलीप से वह पूर्व से संपर्क में रहा था. रमेश पूर्व में सिल्लीगुड़ी, बक्सर सहित अन्य इलाके से पाइप लाइन से पेट्रोल और डीजल की चोरी कर चुका है. जेल भेजे गये आरोपियों के पास से तेल चोरी करने के लिए पाइप लाइन में लगाने वाले वॉल्ब सहित इसे फिट करने से संबंधित आवश्यक उपकरण बरामद किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें