शरीर पर झुलसने के निशान
Advertisement
कुएं में मिली महिला की लाश
शरीर पर झुलसने के निशान देवरी के बेहराडीह की रहनेवाली थी मृतका देवरी : प्रखंड अंतर्गत परसाटांड़ पंचायत के घासीडीह स्थित शिव मंदिर के पास बने कुएं में मंगलवार की सुबह महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतका की पहचान बेहराडीह गांव के सुधीर मिश्रा की पत्नी रूबी (40) के रूप की गयी. […]
देवरी के बेहराडीह की रहनेवाली थी मृतका
देवरी : प्रखंड अंतर्गत परसाटांड़ पंचायत के घासीडीह स्थित शिव मंदिर के पास बने कुएं में मंगलवार की सुबह महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतका की पहचान बेहराडीह गांव के सुधीर मिश्रा की पत्नी रूबी (40) के रूप की गयी. घटना की सूचना पर परिजन पहुंचे और शव को कुआं से निकाल कर अपने साथ ले गये.
मृतका के शरीर पर आग से झुलसने के निशान मौजूद थे. बताया जाता है मंदिर में मंगलवार की सुबह कई श्रद्धालु पहुंचे थे. इसी क्रम में एक श्रद्धालु पानी लेने के लिए कूप पर गया तो देखा कुएं में महिला का शव है. महिला मूल रूप जमुई (बिहार) के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चितौनी गांव की रहनेवाली थी, लेकिन गत 15 वर्ष उसका परिवार देवरी में बेहराडीह रह रहा है. महिला की आंख में खराबी थी, इस कारण वह ठीक होने की मन्नत लेकर कई वर्ष से लिए मंदिर के पास बने भवन के कमरे रह रही थी. परिजनों ने आशंका जतायी है कि संभवत: खाना बनाने या दीपक से उसके कपड़े में आग लग गयी होनी और वह कूप में जा कूदी. मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement