Advertisement
झारखंड : दुमका में असामाजिक तत्वों ने किया सिदो-कान्हू की प्रतिमा का अपमान, हाथ में लटकाया सड़ी मछलियां
दुमका नगर : शहर के पोखरा चौक स्थित शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा अपमानित किये जाने के विरोध में युवाओं ने रविवार को दिन भर दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग जाम रखा. बदमाशों ने गंदे कपड़े में सड़ी मछली बांधकर प्रतिमा के हाथ से लटका दिया था. रविवार की सुबह जब लोगों ने यह […]
दुमका नगर : शहर के पोखरा चौक स्थित शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा अपमानित किये जाने के विरोध में युवाओं ने रविवार को दिन भर दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग जाम रखा. बदमाशों ने गंदे कपड़े में सड़ी मछली बांधकर प्रतिमा के हाथ से लटका दिया था. रविवार की सुबह जब लोगों ने यह दृश्य देखा तो यह खबर आग की तरह फैल गयी. लोग जुटने लगे और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतर गये. आक्रोशित लोगों ने सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक दुमका-पाकुड़ मार्ग जाम रखा.
सात घंटे ठप रही यातायात व्यवस्था : प्रतिमा को अपमानित करने के दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर युवकों ने पोखरा चौक के पास ही दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इससे यातायात पूरी तरह ठप रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी रही. प्रशासन को इसकी जानकारी मिली, तब नगर परिषद ने प्रतिमा की सफाई करवायी.
जाम की सूचना पर नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार, एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी रौशन गुड़िया, नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित जाम स्थल पर पहुंचे और समर्थकों को समझाने का प्रयास किया. जाम समर्थक त्वरित गिरफ्तारी तथा प्रतिमा स्थल पर सीसीटीवी लगाने की मांग पर डटे रहे. प्रशासन द्वारा 48 घंटे के अंदर प्रतिमा को अपमानित करने वालों को गिरफ्तार करने तथा सीसीटीवी जल्द लगाने के आश्वासन के बाद जाम टूटा.
पारंपरिक तरीके से प्रतिमा का शुद्धिकरण : आदिवासी समुदाय के युवाओं ने जाम टूटने के बाद सिदो-कान्हू की प्रतिमा की शुद्धिकरण किया. इस दौरान आदिवासी परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना की गयी. पूजा प्रधान की उपस्थिति में नायकी द्वारा विधि-विधान के साथ किया गया. इस क्रम में दूध से प्रतिमा को नहला कर प्रतिमा का शुद्धिकरण किया गया.
सीसीटीवी फुटेज खंगालेगा प्रशासन : एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि प्रतिमा को अपमानित करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए पोखरा चौक पर लगाये के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जायेगा.
प्रतिमा स्थलों पर लगेगा सीसीटीवी : समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है. डॉ मरांडी ने इसकी कड़ी निंदा की. साथ ही शहर स्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमा स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है.यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष निवास मंडल ने दी.
कई संगठनों ने की निंदा : प्रतिमा को अपमानित करने की कई संगठनों ने निंदा की. गोटा भारोत सिदो-कान्हू हूल वैसी के सचिव सोलेमन मरांडी ने कहा कि घटना निंदनीय है. दोषियों पर जल्द कार्रवाई की उम्मीद रखता हूं. एवीबीपी राष्ट्र कार्यसमिति सदस्य सह सिंडिकेट सदस्य गुंजन मरांडी ने कहा कि महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. दोषियों पर कार्रवाई होनी ही चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement