रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के सरोवर नगर निवासी बबन सिंह के पुत्र विकास कुमार (32 वर्ष) ने बुधवार की रात फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली़ पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. विकास कुमार हटिया डीआरएम ऑफिस में इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे़ उन्होंने इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (आइइएस) की परीक्षा उत्तीर्ण की थी़.
इस संबंध में पिता बबन सिंह के बयान पर सुखदेवनगर थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है़ इसमें बताया गया है कि विकास की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने विकास का मोबाइल जब्त कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, गुरुवार की सुबह विकास की मां जब उसे जगाने गयी, तो काफी आवाज देने के बाद भी वह नहीं जगा़ इसके बाद पिता बबन सिंह ने कमरे में झांक कर देखा, तो वह खिड़की के पर्दे के सहारे पंखा से लटका हुआ मिला. उन्होंने इसकी सूचना सुखदेवनगर पुलिस को दी. पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर पंखे से झूल रहे शव को उतारा. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. बताया जाता है कि विकास चार भाइयों में सबसे छोटा था. तीनों भाई रांची के बाहर सर्विस करते है़ं विकास के भाइयाें के आने के बाद शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा़