देवघर: श्रम नियोजन प्रशिक्षण सह कौशल विकास मंत्री राज पालिवार को गाली-गलौज कर एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के मामले में तीन नाबालिग को पकड़ा गया है. एसपी ए विजयालक्ष्मी ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया अनुसंधान में सामने आया कि रंगदारी के उद्देश्य से मंत्री को धमकी नहीं दी गयी थी. कांड में तीन नाबालिग ने सनसनी की फैलाने की कोशिश की थी. कांड में प्रयुक्त तीन मोबाइल सहित यूपी के कानपुर से निर्गत सिम कार्ड बरामद की गयी है.
मंत्री को कॉल कर धमकाने वाले तीनों नाबालिग को थाना लाकर पूछत़ाछ की जा रही है. उनलोगों को जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया जायेगा. पकड़े गये नाबालिग में एक मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के कडरो गांव निवासी मदन राय का पुत्र शामिल है. मदन के घर से अन्य 11 मोबाइल भी बरामद किये गये हैं. बरामद सभी मोबाइल चोरी के हैं. मारगोमुंडा थाना में चोरी की मोबाइल बरामद होने के मामले में मदन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. मदन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारी है.
भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी: मंत्री से रंगदारी मांगने के मामले में नगर थाना में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय तिवारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में जिक्र है कि श्रम मंत्री राज पालिवार के मोबाइल नंबर 9431385021 पर मोबाइल नंबर 7084145657 से कॉल कर गाली-गलौज की गयी थी. जान मारने की धमकी देते हुए उनसे एक करोड़ रुपये की मांग की गयी थी. भाजपा जिला उपाध्यक्ष के बयान पर नगर थाना कांड में मामला दर्ज है.
चोरी की मोबाइल से एसएमएस भेजा था : एसपी ने कहा कि चोरी की मोबाइल से मंत्री राज पालिवार को धमकी दी गयी थी. उक्त मोबाइल सुल्तानगंज से बाबाधाम कांवर यात्रा में आये यूपी के कानपुर के किसी कांवरिया का है. मदन ने उक्त मोबाइल की पॉकेटमारी की थी. मदन के घर से पुलिस ने चोरी की अन्य 11 मोबाइल भी बरामद की है. पता चला है कि ग्रामीण इलाकों में मदन चोरी की मोबाइल कम दर में खपाता था. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिये गये हैं.