जानकारी के अनुसार तीन हजार बकाया को लेकर हुए विवाद में विशाल ने आकाश के पेट व छाती पर चाकू से हमला किया था. हमले के बाद विशाल वहां से भाग निकला. घटना बुधवार रात 8.30 बजे की बतायी जाती है. सूचना मिलने पर देर रात सुखदेवनगर पुलिस ने रिम्स पहुंच कर आकाश के परिजनों से बयान लिया. घटना के संबंध में आकाश के भाई पिंटू कुमार ने बताया कि उसके पिता शंकर गुप्ता ने विशाल की मां से तीन हजार रुपये कर्ज लिया था़ बुधवार को रुपया लेने के लिए विशाल उनके पास रातू रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास आया था़ शंकर गुप्ता ने कहा कि वे बोल बम जानेवाले हैं, इसलिए रुपये बाद में देंगे़ उन्होंने अपनी बहन से बात भी कर ली़ बहन मान गयी़, लेकिन विशाल रुपया लेने की जीद करने लगा़ इसी दौरान विशाल, शंकर से दुर्व्यवहार करने लगा.
पिता के साथ दुर्व्यवहार होता देख आवेश में आकर आकाश ने विशाल की पिटाई कर दी. इसके बाद वह गोदाम से फल लाने चला गया. विशाल भी उसके पीछे-पीछे वहां पहुंचा और चाकू मार कर भाग निकला. घायल आकाश को उसके पिता शंकर ने पहले सेवा सदन में भरती कराया, जहां से उसे रिम्स भेज दिया गया.