21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में पीएलएफआइ से जुड़े उपमुखिया और नाबालिग उग्रवादी गिरफ्तार

देसी कट्टा, दो गोली व एक मोबाइल मिले कामडारा (गुमला) : गुमला जिले की कामडारा पुलिस ने पीएलएफआइ के लिए काम करने के आरोप में रामतोल्या पंचायत के उपमुखिया अमित गोप को उसके कुली स्थित आवास से गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर ने बताया कि अमित के खिलाफ मामला दर्ज है. कामडारा पुलिस को […]

देसी कट्टा, दो गोली व एक मोबाइल मिले
कामडारा (गुमला) : गुमला जिले की कामडारा पुलिस ने पीएलएफआइ के लिए काम करने के आरोप में रामतोल्या पंचायत के उपमुखिया अमित गोप को उसके कुली स्थित आवास से गिरफ्तार किया है.
एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर ने बताया कि अमित के खिलाफ मामला दर्ज है. कामडारा पुलिस को उसकी तलाश थी. उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. उसने कई नामों का खुलासा किया है. पीएलएफआइ को संरक्षण देनेवाले ऐसे लोगों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. कामडारा के उरूगुटू आम बगीचा से पुलिस ने पीएलएफआइ के नाबालिग सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देसी कट्टा, 7.62 की दो गोली व एक मोबाइल मिले हैं. मौके से दो अन्य उग्रवादी भागने में सफल रहे. एसडीपीओ ने बताया : गिरफ्तार नाबालिग उरूगुटू गांव का निवासी है. वह पीएलएफआइ के चटकपुर निवासी ढुलू तोपनो उर्फ लारा तोपनो के लिए काम करता था.
उन्होंने बताया : पुलिस और झारखंड जगुआर के जवान 10 जून को छापामारी अभियान चला रहे थे. शाम चार बजे सूचना मिली कि उरूगुटू आम बगीचा में कुछ पीएलएफआइ उग्रवादी रुके हैं. पुलिस को आम बगीचा पहुंचने पर उग्रवादी भागने लगे. पुलिस ने नाबालिग उग्रवादी को दौड़ा कर पकड़ लिया. दो अन्य जंगल का लाभ उठ कर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार नाबालिग उग्रवादी को बाल सुधार गृह भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें