13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशाखापट्टनम के बाद रायगढ़ में भी हुआ गैस लीक, 7 मजदूर घायल तीन की हालत गंभीर

विशाखापट्टनम के बाद अब छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से गैस रिसाव की खबर आ रही है. हादसा एक पेपर मिल में हुआ है. इस हादसे में 7 मजदूरों के घायल होने की खबर है जबकि तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिन्हें तुरंत बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

रायगढ़ : विशाखापट्टनम के बाद अब छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से गैस रिसाव की खबर आ रही है. हादसा एक पेपर मिल में हुआ है. इस हादसे में 7 मजदूरों के घायल होने की खबर है जबकि तीन स्थिति की गंभीर बनी हुई है जिन्हें तुरंत बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

Also Read: Vizag Gas Leak: 5000 टन के दो टैंकों से लीक हुई जहरीली गैस, अबतक 10 मरे, 5000 बीमार

छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के पुसौर तेतला गांव में हादसा एक पेपर मिल में हुआ. मजदूर इस मिल में क्लोरीन टैंक के टंकी की सफाई कर रहे थे तभी अचानक गैस लीक हो गया. इस हादसे में सात मजदूर घायल हो गये. इन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां तीन मजदूरों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घायलों के नजदीक के ही निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.

घटना की जानकारी मिलते ही रायगढ़ कलेक्टर और एसपी अस्पताल पहुंचे हैं. इन्होंने पूरे घटना की जानकारी ली और यह भी प्रयास किया कि घायलों के इलाज में कोई कमी ना रहे. घायल मजदूरों के परिवार वालों से भी बात की और भरोसा दिया कि उनके इलाज में कोई कमी नहीं रहेगी. गंभीर रूप से घायल तीन मजदूरों को रायपुर रेफर कर दिया गया है.

पेपर मिल में गैस रिसाव से प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचे रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह और कलेक्टर यशवंत कुमार ने बताया, मिल के मालिक ने हमसे घटना को छिपाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना नहीं दी. उन्‍होंने कहा, मिल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें