26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : नलहाटी में बम विस्फोट से बालक जख्मी, अस्पताल में भर्ती , जांच में जुटी पुलिस

WB News : ग्रामीणों का कहना है कि बम विस्फोट की तीव्रता और इसमें जख्मी बालक की हालत को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो चॉकलेट बम नहीं रहा होगा. ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त घर के बाहर बम छिपा कर रखा था. उसे गेंद समझ कर बालक खेलने लगा, तभी बम फट गया.

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के चौथे चरण के मतदान से चार दिन पहले बीरभूम में फिर बम विस्फोट हुआ, जिसमें एक बालक बुरी तरह जख्मी हो गया. गुरुवार को हुए विस्फोट में घायल बालक को नलहाटी थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. धमाके से इलाके में दहशत है. ध्यान रहे कि आम चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को बीरभूम की दोनों संसदीय सीटों पर मतदान होना है. राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं.

बम विस्फोट की घटना से समूचा नलहाटी इलाका दहला

ऐसे में बम विस्फोट की घटना से समूचा नलहाटी इलाका दहल गया. पुलिस ने घायल बालक का नाम शमीम रेजा(11) बताया है. वह कक्षा छह का छात्र है. मालूम रहे कि मुर्शिदाबाद, पांडुआ और अब बीरभूम में बम धमाके की घटना में छात्र घायल हुए हैं. ताजा घटना की सूचना पाकर नलहाटी थाने की पुलिस वहां पहुंची और बम विस्फोट वाले स्थान को घेर दिया. पुलिस से सूचना पाकर बम निरोधी दस्ते व फोरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंचे. वहां से नमूने लिये गये हैं. मामले की गहन जांच में पुलिस लग गयी है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का कटाक्ष, भाजपा ने बंगाल में छीन ली 26,000 शिक्षकों की नौकरी और अब पैसे देकर खरीद रहें है वोट

ग्रामीणों का आरोप , घर के बाहर छिपा कर रखा था बम

इधर, घटना में घायल छात्र के परिजन मामले की लीपापोती में लग गये हैं. लोगों से कहते फिर रहे हैं कि चॉकलेट बम फटने से यह हादसा हुआ है. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि बम विस्फोट की तीव्रता और इसमें जख्मी बालक की हालत को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो चॉकलेट बम नहीं रहा होगा. ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त घर के बाहर बम छिपा कर रखा था. उसे गेंद समझ कर बालक खेलने लगा, तभी बम फट गया.

Mamata Banerjee : 44 दिन बाद फिर से घायल हुईं ममता बनर्जी, दुर्गापुर में हेलिकॉप्टर की सीट पर बैठते समय अचानक लगी चोट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें