21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी के साथ हुई तेज बारिश, विमान सेवा प्रभावित, जड़ से उखड़ेे पेड़

दिल्ली एनसीआर में दोपहर बाद मौसम बदल गया और धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश हुई. बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी का मौसम ठंडा हो गया. मौसम में यह बदलाव दिल्ली एनसीआर में भी देखा गया, खासकर नोएडा में भी तेज बारिश हुई. दिल्ली में कई जगहों पर तेज हवा और बारिश के कारण पेड़ उखड़ गये. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी थी कि दिल्ली में बादल छाये रहेंगे.

दिल्ली एनसीआर में दोपहर बाद मौसम बदल गया और धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश हुई. बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी का मौसम ठंडा हो गया. मौसम में यह बदलाव दिल्ली एनसीआर में भी देखा गया, खासकर नोएडा में भी तेज बारिश हुई. दिल्ली में कई जगहों पर तेज हवा और बारिश के कारण पेड़ उखड़ गये. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी थी कि दिल्ली में बादल छाये रहेंगे.

दिल्ली के मौसम में आये बदलाव के कारण कई विमान दिल्ली में लैंड नहीं कर सका. मुंबई से दिल्ली आ रही विस्तारा की फ्लाइट को जयपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया. वहीं एयर इंडिया की एक फ्लाइट जिसपर 163 लोग सवार थे उसे भी खराब मौसम के कारण दिल्ली में उतारा नहीं जा सका और जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. यह विमान काठमांडू से दिल्ली आ रहा था.

शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो इस सीजन के औसत तापमान से कम है. गुरुवार को भी दिल्ली का तापमान 24 डिग्री के आसपास था, जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री था.

Also Read: विपक्ष के आरोपों के बाद पंजाब सरकार ने 18-44 साल तक के लोगों को लगने वाली वैक्सीन प्राइवेट अस्पतालों से वापस मंगाई

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले दो दिन तक दिल्ली में मौसम इसी तरह का रहेगा. गौरतलब है कि केरल में मानसून ने तीन जनवरी को दस्तक दी है, उसके बाद से देश भर में कहीं मानसून तो कहीं प्री मानसून बारिश हो रही है. यूपी के कई जिलों में भी आज बारिश हुई है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel