29.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में आंधी-बारिश के साथ गिरे ओले, 60 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से चली हवा

Delhi Heavy Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार देर शाम अचानक मौसम ने करवट ले ली है. कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. कई जगहों पर ओले भी गिरे हैं. तेज बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया है.

Delhi Heavy Rain Alert: दिल्ली- एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. बुधवार को यहां तेज हवा के साथ बारिश हुई. कई इलाकों में ओले भी गिरे. मौसम विभाग के मुताबिक करीब 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवा चली. आंधी में कई पेड़ सड़कों पर गिर गए.

कई इलाकों में झमाझम बारिश

दिल्ली में अचानक से मौसम की करवट के कारण कई इलाकों में बारिश होने लगी. तेज बारिश और हवा के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली के फिरोजशाह रोड में अचानक झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. लोग बारिश से बचते नजर आए.

https://twitter.com/AHindinews/status/1925209439725813861

कई पेड़ तेज हवा में उखड़ गए

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हुई झमाझम बारिश और तेज हवा के कारण कई पेड़ जड़ से उखड़ गए. नोएडा सेक्टर 9 इलाके में भी भारी बारिश और तेज हवा के कारण कई पेड़ टूट गए. कई जड़ों से ही उखड़ गए. इसके अलावा यमुना विहार, भजनपुरा समेत कई और इलाकों में भी तेज धूल भरी आंधी चली. आंधी से पेड़ गिरने के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक प्रभावित हुआ है. बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
Senior Journalist approx 10 years of experience in Electronic, Print and Digital Media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel