21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – महाभारत 18 दिन में खत्म हुआ, कोरोना से जीतने में लगेंगे 21 दिन

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में 21 दिन के पूर्ण लॉकडाउन के पहले दिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद में कहा कि महाभारत का युद्ध जीतने में 18 दिन लगे थे, जबकि हमें कोरोना से लड़ने के लिए 21 दिन चाहिए.

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में 21 दिन के पूर्ण लॉकडाउन के पहले दिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद में कहा कि महाभारत का युद्ध जीतने में 18 दिन लगे थे, जबकि हमें कोरोना से लड़ने के लिए 21 दिन चाहिए. उन्होंने कहा कि यह संकट का क्षण है और इसमें पूरे देश को पूरी संवेदना दिखाने का वक्त है. उन्होंने कहा कि कोरोना का जवाब करुणा से देकर इस महामारी को परास्त कर सकते हैं. उन्होंने अगले 21 दिनों में नौ परिवारों की मदद करने तथा पशुओं का भी ख्याल रखने की अपील देशवासियों से की.

उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्र में यही सच्ची देवी अाराधना होगी. पीएम ने कहा कि मेरी मां शैलपुत्री से प्रार्थना है कि कोरोना के खिलाफ युद्ध में 130 करोड़ देशवासियों को विजय प्राप्त हो. कहा, डॉक्टरों व स्वास्थकर्मियों के साथ लोग सहानुभूति रखें.

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में भी ‘सामाजिक दूरी’

कोरोना संकट के बीच बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस बार पहले की तरह बड़ी अंडाकार मेज नहीं थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी एक निश्चित दूरी बना कर कुर्सियों पर बैठे. ऐसा सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिग) के अनुपालन के लिए किया गया. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की जारी तस्वीर में मंत्री एक दूसरे से दूरी बना कर और प्रधानमंत्री की ओर मुखातिब होकर कुर्सियों पर बैठे नजर आये. उनकी कुर्सियों के बगल में छोटी मेजें थीं, जिन पर उनके कागजात रखे थे. वैसे कैबिनेट बैठक अंडाकर मेज के इर्दगिर्द होती है.

डब्ल्यूएचओ ने मोदी के कदम को सराहा

संयुक्त राष्ट्र ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत के प्रति एकजुटता जतायी है. संगठन की स्वास्थ्य एजेंसी, डब्ल्यूएचओ के एक शीर्ष अधिकारी ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निबटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन के कदम को ‘व्यापक और मजबूत’ बताते हुए उसकी प्रशंसा की.

ईरान से लाये गये 277 भारतीय

कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित, ईरान से लाये गये 277 भारतीय बुधवार को तड़के राजस्थान के जोधपुर हवाई अड्डे पहुंचे. इनमें 273 तीर्थयात्री हैं. इन लोगों में पांच बच्चे और एक दुधमुंहा बच्चा, 149 महिलाएं और 128 पुरुष हैं. सेना के प्रवक्ता ने बताया कि सभी को प्रारंभिक जांच के बाद क्वैरेंटाइन के लिए जोधपुर सैन्य स्टेशन में बनाये गये ‘आर्मी वेलनेस फैसिलिटी’ ले जाया गया है.

एडवांस राशन, अनुबंधित कर्मियों को पूरा वेतन

केंद्रीय कैबिनेट ने तीन रुपये किलो चावल और दो रुपये किलो गेहूं पानेवाले देश के 80 करोड़ लाभुकों को एडवांस में तीन महीने का राशन देने का फैसला किया है. बुधवार को हुई बैठक के बाद केंद्रीय सूचना मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राज्यों को एडवांस राशन भेज रहे हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के सभी कर्मियों के अलावा अनुबंध पर काम कर रहे कर्मियों को भी लॉकडाउन अवधि का पूरा वेतन मिलेगा.

प्रिंस चार्ल्स भी संक्रमित

लंदन. ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. शाही निवास ने कहा है कि 71 साल के प्रिंस ऑफ वेल्स में कुछ लक्षण दिख रहे हैं, मगर उनकी सेहत ठीक है. प्रिंस की पत्नी कैमिला का भी टेस्ट किया गया, मगर वह संक्रमित नहीं हैं. प्रिंस व उनकी पत्नी स्कॉटलैंड में आइसोलेशन में रह रहे हैं.

भारतीय मूल के शेफ की मौत

न्यूयॉर्क. भारतीय मूल के 59 साल के सिलेब्रिटी शेफ फ्लॉएड कार्डोज की कोरोना से मौत हो गयी. न्यू जर्सी में रहनेवाले कार्डोज 19 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. वह इसी महीने मुंबई आये थे और एक पार्टी दी थी, जिसमें करीब 200 लोग शामिल हुए थे.

कोरोना अपडेट

बिहार में राशन कार्ड धारकों को दी जायेगी 1000 रुपये की मदद

ओड़िशा स्वास्थ्य कर्मियों को देगा चार महीने का अग्रिम वेतन

बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया छह माह के पैरोल पर रिहा

यूपी में 21 दिन की लॉकडाउन अवधि में पान मसाला पर रोक

मलेरिया-रोधी दवा हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन का निर्यात रुका

गो एयर एयरलाइन के कर्मचारियों के मार्च के वेतन में होगी कटौती

कांग्रेस ने की ‘न्याय’ योजना लागू करने की मांग, कहा : हर गरीब परिवार के खाते में दें 7,500 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें