17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सौरभ भारद्वाज और आतिशी की केजरीवाल सरकार में एंट्री, जानें किसे मिला कौन सा विभाग

दिल्ली की नवनियुक्त मंत्री आतिशी ने शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, बिजली और पर्यटन विभाग आवंटित किए; सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, जल और उद्योग और शहरी विकास मंत्रालय मिला है.

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में दो नये मंत्रियों की एंट्री हो गयी है. आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने गुरुवार को मंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने आप विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री पद की शपथ दिलायी.

आतिशी और भारद्वाज को मिले ये विभाग

दिल्ली की नवनियुक्त मंत्री आतिशी ने शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, बिजली और पर्यटन विभाग आवंटित किए; सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, जल और उद्योग और शहरी विकास मंत्रालय मिला है.

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद खाली था पद

मालूम हो दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में दो स्थान रिक्त हो गए थे.

Also Read: मनीष सिसोदिया के खिलाफ साजिश कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल? मनोज तिवारी का AAP पर पलटवार

उपराज्यपाल ने राष्ट्रपति द्रौपदी को सौरभ और आतिशी के नामों की सिफारिश की थी

मुख्यमंत्री केजरीवाल की सिफारिश के बाद सक्सेना ने कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति मुर्मू को आतिशी और भारद्वाज के नामों की सिफारिश की थी. शपथ लेने साथ ही आतिशी और भारद्वाज 17 मार्च से शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में बतौर मंत्री शामिल होंगे.

आबकारी मामले में सिसोदिया गये तिहाड़ जेल

सीबीआई ने 2021-22 की दिल्ली आबकारी नीति (अब समाप्त हो चुकी) को बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. वह 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं.

धनशोधन मामले में ईडी ने जैन को किया गिरफ्तार

वहीं, जैन को कथित धनशोधन के एक मामले में 30 मई, 2022 को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. वह भी न्यायिक हिरासत में हैं. भारद्वाज 2013 से आप के विधायक हैं और इस समय दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं. आतिशी शिक्षा विभाग में सिसोदिया की सलाहकार थीं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel