33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर CRPF की 60 महिला बाइकर्स पहुंची नालंदा, किसान कॉलेज में हुआ स्वागत

शिलांग से करीब एक हजार किलोमीटर चलकर 75 सदस्यीय सीआरपीएफ महिला वाइकर्स दल गुरुवार को राजगीर पहुंची. सड़क के दोनों ओर जवानों के द्वारा तिरंगा के साथ वाइकर्स दस्ता का स्वागत किया गया.

Undefined
Photos: महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर crpf की 60 महिला बाइकर्स पहुंची नालंदा, किसान कॉलेज में हुआ स्वागत 9

मोकामा सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र से राजगीर पहुंचने पर आरटीसी सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र में आरसीवीए की चेयरमैन आरती सिंह और प्राचार्य डीआईजी संजय कुमार द्वारा भव्य स्वागत किया गया सीआरपीएफ महिला मोटरसाइकिल दस्त यशस्विनीं वीरांगनाओं का तिलक लगाकर और माला पहनकर स्वागत किया गया.

Undefined
Photos: महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर crpf की 60 महिला बाइकर्स पहुंची नालंदा, किसान कॉलेज में हुआ स्वागत 10

पांच अक्टूबर को शिलांग अपोलो ग्राउंड से यह बाइकर्स दल गुजरात के लिए निकाला है. यह 31 अक्टूबर को लौहपुरुष वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन पर 31 अक्टूबर को गुजरात के केवड़िया पहुंच कर यात्रा का समापन करेंगी. 15 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश से गुजरते हुए यह महिला बाइक दस्ता करीब 3291 किलोमीटर सफर कर गंतव्य पर पहुंचेगी.

Undefined
Photos: महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर crpf की 60 महिला बाइकर्स पहुंची नालंदा, किसान कॉलेज में हुआ स्वागत 11

इस महिला बाइकर्स दस्ता का नेतृत्व ग्रुप लीडर डिप्टी कमांडेंट अमित जोशी कर रही हैं. स्वागत और भोजन उपरांत आरसीवीए की चेयरमैन आरती सिंह और प्राचार्य डीआईजी संजय कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर वाइकर्स ग्रुप को गया के लिए रवाना किया गया.

Undefined
Photos: महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर crpf की 60 महिला बाइकर्स पहुंची नालंदा, किसान कॉलेज में हुआ स्वागत 12

इसके पहले आरटीसी सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य डीआईजी संजय कुमार ने महिला वाइकर्स का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि यह वाइकर्स दस्ता राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव की प्रतीक हैं. राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को आयोजित सीआरपीएफ महिला मोटरसाइकिल अभियान का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव की भावना को देखते हुए अलग-अलग क्षेत्र में किया गया है.

Undefined
Photos: महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर crpf की 60 महिला बाइकर्स पहुंची नालंदा, किसान कॉलेज में हुआ स्वागत 13

डीआईजी संजय कुमार ने कहा कि इस बाइक रैली का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण वीरता और हाल ही में पारित आरक्षण बिल नारी शक्ति वंदन है. देश की महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया गया है. इससे विधायिका में महिलाओं की संख्या बढ़ेगी.

Undefined
Photos: महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर crpf की 60 महिला बाइकर्स पहुंची नालंदा, किसान कॉलेज में हुआ स्वागत 14

संजय कुमार ने कहा कि इस बाइक रैली से देश की महिलाओं को साहस, आत्मविश्वास, प्रेरणा और संबल मिलेगी. इस अभियान में महिला बाइकर्स द्वारा 3291 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. यह टीम मेघालय, असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात होते अपनी मंजिल एकता नगर पहुंचेगी.

Undefined
Photos: महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर crpf की 60 महिला बाइकर्स पहुंची नालंदा, किसान कॉलेज में हुआ स्वागत 15

डीआईजी ने कहा कि सीआरपीएफ महिला बाइकर्स में शामिल सभी सदस्य बल के गौरव हैं. इस अभियान में शामिल होकर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि हमारे देश और बल की महिलाएं किसी से काम नहीं हैं. आज की महिलाएं देश की प्रगति और वैज्ञानिक सृजनशीलता के साथ देश की अखंडता को कायम रखने में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं. पूरे विश्व में देश का नाम इनसे रौशन हो रहा है.

Undefined
Photos: महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर crpf की 60 महिला बाइकर्स पहुंची नालंदा, किसान कॉलेज में हुआ स्वागत 16

इस कार्यक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक (चिकित्सा) सुरेंद्र प्रसाद यादव, कमांडेंट अरविंद कुमार, उपकमांडेंट फिरोज अली, उपकमांडेंट चंदू कोले, उपकमांडेंट नीलकमल भारद्वाज, सहायक कमांडेंट अजीत कुमार, सहायक कमांडेंट हरे राम, सहायक कमांडेंट अमित कुमार, सहायक कमांडेंट चंदन कुमार तिवारी और चिकित्सा अधिकारी डाॅ विनोद कुमार सिंह सहित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान और कर्मियों ने हिस्सा लिया.

Also Read: बिहार में नियोजित से विशिष्ट शिक्षक बनने के बाद कितनी मिलेगी सैलरी? Also Read: बिहार में राजगीर और बांका की तरह बनेंगे छह नए रोप-वे, जानें कहां होगा निर्माण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें