मुख्य बातें
Weather forecast, Bihar Flood LIVE Updates: पटना में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. इस दौरान ठनका गिरने की आशंका भी है. मौसम पूर्वानुमान विभाग ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है. दरअसल, अक्षीय रेखा पटना से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रही है. इसकी वजह से न केवल पटना, बल्कि गंगा के निकटवर्ती जिलों बक्सर से लेकर कटिहार तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. आइएमडी पटना के मुताबिक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र झारखंड और उससे सटे इलाके में बना हुआ है, जिससे बिहार के निकटवर्ती जिलों में भारी बारिश संभव है.
