मुख्य बातें
Weather forecast, Bihar Flood LIVE Updates: बिहार में कोरोना संक्रमण के बीच बाढ़ की आपदा ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. प्रदेश के 16 जिलों के 124 प्रखंडों के लगभग 1200 से अधिक पंचायत जलमग्न हो चुके है. जिससे लोगों का जनजीवन काफी प्रभावित हो चुका है.बिहार में बाढ़ का कहर बढ़ता जा रहा है. गंगा समेत नौ नदियां अब भी कई जगह लाल निशान से ऊपर बह रही हैं. गंगा का बढ़ना लगातार जारी है. शुक्रवार को भी इस नदी के जलस्तर में बक्सर से कहलगांव तक 3 से 10 सेमी के करीब की वृद्धि हुई है. कहलगांव में गंगा लाल निशान को पार कर गई है. इस बीच गंडक और कोसी का डिस्चार्ज भी गुरुवार को नेपाल में हुआ. लोगों के सामने दाना-पानी की मुश्किलें गहरा गई है. वहीं NDRF की टीम लगातार लोगों का रेस्क्यू कर रही है. मधुबनी,दरभंगा,गोपालगंज के हालात गंभीर हो चुके हैं. सरकार के तरफ से राहत कार्य लगातार जारी है. लगभग 12 हजाार लोगों को अभी तक राहत शिविर में ले जाया गया है.
