11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video/ MMS मामलों में आज कल हो रहा है इजाफा, ये स्टेप फॉलो कर करा सकते हैं Delete, जानें कैसे

आज प्रतिदिन Viral Video/ MMS के मामले सामने आ रहे हैं. ये कई छात्र और छात्राओं के लिए आत्महत्या का वजह बन जाता है. लेकिन हम आपको कुछ ऐसे स्टेप बता रहे हैं जिसे आप फॉलो कर Viral Video/ MMS को Website और google से डिलीट करवा सकते हैं.

पटना. चंडीगढ़ की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की करीब 60 छात्राओं का एमएमएस वायरल होने का खबर पूरे देश के सुर्खियों में है. इससे छात्र और छात्राओं में एक भय व्याप्त हो गया है. वहीं,आज हम आपको बताएंगे कि कैसे अगर कोई MMS वायरल हो जाए तो उसे वेबसाइट से हटाया जा सकता है. इसके लिए आपको कुछ प्रक्रिया को फॉलो करना होता है.

ऐसे करें MMS / VIDEO को डिलीट

कोई भी एमएमएस वायरल होने के बाद उसे वेबसाइट से हटाया जा सकता है. इसके लिए कुछ साधरण स्टेप को फॉलो करना होता है. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी थाना में वायरल एमएमएस को लेकर शिकायत करना होगा. वैसे हम आपको बता दें कि ज्यादातर वेबसाइट कॉपी राइट पॉलिसी के अधीन होते हैं. इसलिए वायरल वीडियो, फोटो या एमएमएस को तुरंत हटाया जा सकता है. जिस वेबसाइट पर एमएमएस वायरल हुआ है उस वेबसाइट की जानकारी के लिए हम आपको एक वेबसाइट बता रहे हैं. जहां से आप उसके मालिक या कॉन्टैक्ट नंबर पा सकते हैं. तो इसके लिए आपको www.whois.com टाइप करना होगा. इसमें किसी भी वेबसाइट के नाम डालने पर उसकी पूरी डिटेल सामने आ जाती है. इसके बाद आप उसके हॉनर से कॉन्टैक्ट कर वीडियो हटाने का रिक्वेस्ट कर सकते हैं.

पोर्न साइट से कैसे Video हटाएं

पोर्न साइट पर अगर कोई वीडियो अपलोड है और उसे हटाना है तो वायरल वीडियो के नीचे रिपोर्ट करने का ऑप्शन आता है. वहां पूरी डिटेल के साथ आप रिपोर्ट करें. ज्यादातर केस में वायरल वीडियो को साइट से हटा दिया जाता है. वीडियो को डिलीट कर दिया जाता है. वहीं, गूगल सर्च रिजल्ट से कैसे किसी वीडियो को हटाया जा सकता है. इसके लिए भी हम आपको जानकारी दे रहे हैं. इसके लिए आपको गूगल से कॉन्टैक्ट करना होता है. इसके लिए आपको गूगल सपोर्ट पर जाकर आपनी शिकायत दर्ज करें. वहां आप रिक्वेस्ट कर सकते हैं. जांच के बाद वीडियो को डिलीट कर दिया जाता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel