29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

RJD Vidhansabha March: विधानसभा मार्च में बवाल के बाद तेजस्वी-तेजप्रताप हिरासत में, RJD कार्यकर्ताओं ने खूब चलाए ईंट-पत्थर

RJD Vidhansabha March, Vidhansabha Gherav RJD LIVE, Bihar Live, Tejashwi Yadav News, Lathi Charge: बिहार की राजधानी पटना का आज सियासी तापमान अपने चरम पर है. एक तरफ तेजस्वी यादव के नेतृत्व में युवा राजद ने विभिन्न मुद्दों को लेकर बिहार विधानसभा घेराव के लिए मार्च शुरू किया तो दूसरी तरफ पटना प्रशासन ने इसे रोकने के लिए सड़क पर डटा रहा. इसी क्रम में डाक बंगला चौराहे पर राजद कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन आमने सामने आ गए. विधानसभा मार्च के बहाने राजद कार्यकर्ता उत्पात मचा रहे हैं. पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया है. तेजस्वी और तेजप्रताप यादव हिरासत में ले लिए गए हैं. बिहार विधानसभा घेराव के लाइव अपडेट के लिए बने रहे prabhatkhabar.com के साथ

लाइव अपडेट

Bihar Assembly Protest: RJD  का ट्वीट 

Bihar Assembly Protest: सदन में भारी हंगामा

विधानसभा में महागठबंधन के विधायकों का हंगामा, पुलिस बिल वापस लेने की मांग पर हंगामा, विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के बाहर धरने पर बैठे राजद विधायक. माहौल में तनाव. विधानसभा में पटना के डीएम और एसएसपी भारी दल बल के साथ पहुंचे.

RJD march in Patna: राजद के प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज पर कांग्रेस का बयान

राजद के प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज की घटना को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा निंदनीय बताया है. उन्होंने नीतीश सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि लाठी गोली से विपक्ष को दबाने की कोशिश नहीं करें.

Tejashwi yadav: तेजस्वी यादव पहुंचे विधानसभा

विधानसभा की कार्यवाही 3 बजे शुरू हुई तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में मौजूद थे. तेजस्वी यादव ने सरकार की तरफ से पेश किए गए बिहार पुलिस ने विशेष सशस्त्र विधायक के 2021 को काला कानून बताते हुए सदन में इसका विरोध जताया.

Bihar Assembly Protest: RJD कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के बाद तेजस्वी ने नीतीश सरकार को दी खुली चुनौती, कहा- चलाओ गोली मर्द हो तो...

Tej Pratap Yadav: लाठीचार्ज पर तेज प्रताप यादव ने क्या कहा

तेज प्रताप यादव ने ट्वीट किया- बढ़ती हुई बेरोजगारी के विरुद्ध, सत्ता के क्रूर रवैये के विरुद्ध हम शांति प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया उनपर लाठियां और पत्थर बरसाई गई. समस्याओं के निराकरण के बजाए बौखलाहट में अब बिहारवासियों के खिलाफ बर्बरता पर ये सरकार उतारू हो गई है.

Tejashwi yadav: चलाओ गोली मर्द हो तो..

तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया- नीतीश कुमार समाजवाद के नाम पर कलंक है. धब्बा है. लोहिया जयंती के दिन सड़क पर हमारे साथ नौकरी मांग रहे बेरोजगारों पर लाठीचार्ज और पत्थरबाज़ी करवाते है और उसी दिन सदन में काला पुलिसया कानून लेकर आते है. हम इनकी गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे. चलाओ गोली मर्द हो तो..

RJD Vidhansabha March: गांधी मैदान थाना में तेजस्वी और तेजप्रताप यादव

पटना में राजद के बवाल और हंगामेदार प्रदर्शन के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव समेत कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सभी को गांधी मैदान थाना ले जाया गया है. यहां थाने के बाहर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद हैं जो नारेबाजी कर रहे हैं.

RJD Vidhansabha March: लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन पर लाठीचार्ज की परंपरा नहीं

राजद विधायक जितेंद्र राय ने घायल राजद कार्यकर्ताओं की तस्वीर के साथ ट्वीट किया- हमारे लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन पर लाठीचार्ज की परंपरा नहीं थी. यह अनुकम्पाइयों ने शुरू किया है. जो धोखे से सत्ता हथियाते हैं वो अक्सर जनांदोलन से डरते हैं. इस बर्बर लाठीचार्ज के पीछे नीतीश जी की मानसिकता साफ नजर आती है.

Bihar Live: डाकबंगला चौराहे पर हालात कंट्रोल में

पुलिस हिरासत में लिए गए तेजस्‍वी और तेज प्रताप यादव के काफी समझाने के बाद कार्यकर्ता कुछ शांत हुए हैं. इसके बाद पुलिस दोनों नेताओं को एक बस में लेकर गांधी मैदान की तरफ जा रही है. राजद कार्यकर्ता इस बस को घेरकर साथ-साथ चल रहे हैं. डाकबंगला चौराहे पर हालात अब धीरे-धीरे शांत हो रहा है. भीड़ भी पहले से काफी कम हो गयी है. हालांकि यातायात अभी शुरू नहीं हुआ है.

Rjd Vidhansabha March: विधानसभा मार्च में बवाल के बाद तेजस्वी-तेजप्रताप हिरासत में, Rjd कार्यकर्ताओं ने खूब चलाए ईंट-पत्थर
Rjd vidhansabha march: विधानसभा मार्च में बवाल के बाद तेजस्वी-तेजप्रताप हिरासत में, rjd कार्यकर्ताओं ने खूब चलाए ईंट-पत्थर 1

Tejashwi Yadav Live: क्या बोले तेजस्वी यादव

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा मार्च के दौरान हमने सरकार को आईना दिखाने का काम किया. चुनाव के दौरान अपने मेनिफेस्टो में सरकार ने कई वादे किए थे. 19 लाख युवाओं को रोजगार दिलाने का वादा किया था, लेकिन कई महीने बीत गए, रोजगार का कहीं अता-पता नहीं है. सरकार हमें नहीं रोक सकती. बिहार की जनता सारा खेल देऱ रही है.

RJD Vidhansabha March: विधानसभा घेराव के नाम पर RJD कार्यकर्ताओं ने काटा बवाल, पत्थरबाजी और लाठीचार्ज में कई घायल

Bihar LIVE: बस के आगे खड़ा राजद कार्यकर्ता

पटना पुलिस और प्रशासन तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप यादव को हिरासत में लेकर डाकबंगला चौराहे से कहीं और ले जाने की तैयारी में है, लेकिन राजद कार्यकर्ता पुलिस की गाड़ी को आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं. लगातार वाटर कैनन का यूज हो रहा है. चौराहे के हर कोने से पुलिस कार्यकर्ताओं को खदेड़ रही है. खूब हंगामा हो रहा है.

Bihar Live: लालू की तस्वीर के साथ पहुंचे तेजप्रताप

विधानसभा मार्च में शामिल होने पहुंचे तेज प्रताप यादव अपने साथ लालू यादव की तस्वीर लेकर गए थे. जब डाकबंगला चौराहे पर पहुंचे तो उन्होंने लालू यादव की तस्वीर लेकर हाथ में लहराना शुरू कर दिया. इस दौरान वो बेहद आक्रामक दिख रहे थे. वह नारेबाजी भी कर रहे थे और लालू यादव की तस्वीर राजद समर्थकों को दिखा रहे थे.

Rjd Vidhansabha March: विधानसभा मार्च में बवाल के बाद तेजस्वी-तेजप्रताप हिरासत में, Rjd कार्यकर्ताओं ने खूब चलाए ईंट-पत्थर
Rjd vidhansabha march: विधानसभा मार्च में बवाल के बाद तेजस्वी-तेजप्रताप हिरासत में, rjd कार्यकर्ताओं ने खूब चलाए ईंट-पत्थर 2

Bihar Live: राजद कार्यकर्ताओं ने उत्पात मचाया

विधानसभा मार्च के दौरान एकबार फिर राजद कार्यकर्ताओं ने उत्पात मचाया है. डाकबंगला चौराहे पर पुलिस और राजद कार्यकर्ताओं के बीच जमकर भिड़ंत हुई है. पत्थरबाजी में पुलिस के जवान का सिर फुटा है वहीं लाठचार्ज में कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. दुकानों में छिपे कार्यकर्ताओं को खोज-खोज कर पुलिस ने पीट. राजद कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों में तोड़-फोड़ किया. तेजस्वी और तेजप्रताप यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Bihar Live: तेजस्वी के विधानसभा घेराव मार्च में भीषण झड़प

डाक बंगला चौराहे पर पुलिस ने तेजस्वी और तेज प्रताप यादव की मौजूदगी में प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन और लाठीचार्ज किया तो राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर चलाए पत्थर, कुछ पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी भी घायल.

हिरासत में लिए गए तेजस्‍वी और तेज प्रताप यादव

हिरासत में लिए गए तेजस्‍वी और तेज प्रताप यादव, पटना की सड़कों पर RJD कार्यकर्ताओं का उपद्रव

Lathicharge in Patna: हिलसा के पूर्व विधायक लाठीचार्ज में घायल

डाकबंगला चौराहे पर लाठीचार्ज में हिलसा के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव को चोटें आईं हैं.

Bihar Live: ट्विटर ट्रेंड में आया Tejashwi_WithYouth

युवा राजद कार्यकर्ताओं द्वारा जारी बिहार विधानसभा घेराव कार्यक्रम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. ट्विटर पर Tejashwi_WithYouth ट्रेंड कर रहा है.

Vidhansabha Gherav LIVE: डाक बंगला चौराहे पर स्थिति खराब

डाक बंगला चौराहे पर स्थिति खराब हो रही है. राजद कार्यकर्ता लगातार बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश में जुटे हैं, वहीं पुलिस उन्हें खदेड़ रही है. राजद के उग्र कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पत्थरबाजी की जो लाठी चार्ज किया गया. माहोल काफी तनावपूर्ण है. तेजस्वी-तेज प्रताप की गाड़ी भी पहुंचने वाली है.

Rjd Vidhansabha March: विधानसभा मार्च में बवाल के बाद तेजस्वी-तेजप्रताप हिरासत में, Rjd कार्यकर्ताओं ने खूब चलाए ईंट-पत्थर
Rjd vidhansabha march: विधानसभा मार्च में बवाल के बाद तेजस्वी-तेजप्रताप हिरासत में, rjd कार्यकर्ताओं ने खूब चलाए ईंट-पत्थर 3

Vidhansabha Gherav LIVE: राजद कार्यकर्ता पहुंचे डाक बंगला

राजद कार्यकर्ता पहुंचे डाक बंगला चौराहा, बैरिकेडिंग पर डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने रोका, काफी संख्या में पुलिस के जवान डाक बंगला चौराहे पर तैनात, पुलिस ने वॉटर कैनन का किया प्रयोग. हल्का बल भी प्रयोग किया जा रहा है.

Vidhansabha Gherav LIVE: RJD कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने छोड़ा वाटर कैनन

पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है. लेकिन बड़ी तादाद में मौजूद राजद कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सारे इंतजामों को धत्ता बताते हुए हुए विधानसभा की तरफ आगे कूच कर गए हैं.

Vidhansabha Gherav LIVE: नियंत्रण कक्ष लिया जा रहा हर अपडेट

डाक बंगला चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट वहां मौजूद हैं. वज्र वाहन की भी तैनाती है. किसी प्रकार का उपद्रव नहीं हो इसीलिए पुलिस बल अलर्ट है. गांधी मैदान से स्टेशन आने वाली तमाम सड़कों पर भारी यातायात है. जिला नियंत्रण कक्ष से हर जगह की सूचना ली जा रही है.

राजद के विधानसभा मार्च से पहले विधानसभा में प्रदर्शन

Rjd Vidhansabha March: विधानसभा मार्च में बवाल के बाद तेजस्वी-तेजप्रताप हिरासत में, Rjd कार्यकर्ताओं ने खूब चलाए ईंट-पत्थर
Rjd vidhansabha march: विधानसभा मार्च में बवाल के बाद तेजस्वी-तेजप्रताप हिरासत में, rjd कार्यकर्ताओं ने खूब चलाए ईंट-पत्थर 4

Vidhansabha Gherav RJD LIVE: डाकबंगला चौराहे पर हो सकती है भिड़ंत

राजद कार्यकर्ता जेपी गोलंबर से आगे बढ़ चुके हैं. डाकबंगला चौराहे से वो बेली रोड में घुसेंगे. माना जा रहा है कि यहां से पुलिस उन्हें आग नहीं बढ़ने देगी. वाटर कैनन मौजूद है. लाठी दस्ता एक दम अलर्ट पर है. कुछ राजद नेता लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. आशंका है कि भीड़ बढ़ने पर कार्यकर्ताओं की पुिलस से भिड़ंत हो सकती है.

Vidhansabha Gherav RJD LIVE: कार की छत पर तेजस्वी-तेजप्रताप

तेजस्वी-तेजप्रताप यादव के नेतृत्व में युवा राजद के कार्यकर्ता जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग तोड़ कर अब विधानसभा घेराव के लिए आगे बढ़ गए हैं. तेजस्वी-तेजप्रताप अपनी कार की छत पर हैं, और लगातार दिशा निर्देश दे रहे हैं.

RJD LIVE: ताजा अपडेट

युवा राजद के कार्यकर्ता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बेरोजगारी, शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति, महंगाई, अपराध और शराबबंदी समेत तमाम मुद्दों को लेकर सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं. कई वाहनों में माइक और लाउड स्पीकर लगा है. बेली रोड पर पुलिस बल की तैनाती पहले से ज्यादा बढ़ा दी गयी है. रैपिड एक्शन फोर्स ने मोर्चा संभाल रखा है.

RJD LIVE: तेजस्वी यादव और तेज प्रताप की जोड़ी सड़क पर

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में युवा राजद का विधानसभा घेराव कार्यक्रम शुरू हो गया है. तेजस्वी के नेतृत्व में मार्च जेपी गोलंबर से आगे बढ़ रहा है. तेज प्रताप यादव भी एक जत्थे को लीड कर रहे हैं. राजद कार्यकर्ता सरकार विरोध नारे लगा रहे हैं.

RJD LIVE: विधानसभा घेराव के लिए निकले तेजस्वी यादव

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Live) के नेतृत्व में युवा राजद का विधानसभा घेराव कार्यक्रम शुरू हो गया है. तेजस्वी के नेतृत्व में मार्च जेपी गोलंबर से आगे बढ़ रहा है. राजद कार्यकर्ता सरकार विरोध नारे लगा रहे हैं.

RJD LIVE: Tejashwi Yadav जेपी गोलंबर पहुंचे

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जेपी गोलंबर पहुंचे. उनके साथ कई विधायक भी मौजूद हैं. माहौल में तनाव है. राजद कार्यकर्ता काफी उग्र हैं. बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. खूब नारेबाजी हो रही है.

Rjd Vidhansabha March: विधानसभा मार्च में बवाल के बाद तेजस्वी-तेजप्रताप हिरासत में, Rjd कार्यकर्ताओं ने खूब चलाए ईंट-पत्थर
Rjd vidhansabha march: विधानसभा मार्च में बवाल के बाद तेजस्वी-तेजप्रताप हिरासत में, rjd कार्यकर्ताओं ने खूब चलाए ईंट-पत्थर 5

Vidhansabha Gherav RJD LIVE अभी की क्या है स्थिति

गांधी मैदान से लेकर जेपी गोलंबर तक राजद कार्यकर्ताओं की भीड़ है तो वहीं पुलिस ने जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग खड़ी कर दी गई है और ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है. जेपी गोलंबर से लेकर डाक बंगला चौराहा, इनकम टैक्स चौराहा, बेली रोड, पुनाईचक, आर ब्लाॉग गोलंबर इत्यादि जगहों पर भारी पुलिस बल की तैनाती है. नेता प्रतिपक्ष के जेपी गोलंबर पहुंचने के साथ यह मार्च से शुरू हो जाएगा.

Vidhansabha Gherav RJD LIVE: बिहार विधानसभा घेराव क्यों

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में युवा राजद का विधानसभा घेराव आज बलाया गया है. बिहार में बेरोजगारी, राज्य की कानून व्यवस्था, किसान, शराबबंदी समेत कई मुद्दों पर युवा आरजेडी की तरफ से आज विधानसभा का मार्च रखा गया है.

विधानसभा घेराव की अनुमति नहीं मिलने पर तेजस्वी ने दिये बड़े संकेत, कहा- सड़कें खामोश हो जाये तो संसद आवारा हो जाती है

Posted By: utpal Kant

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें