RJD Vidhansabha March, Vidhansabha Gherav RJD LIVE, Bihar Live, Tejashwi Yadav News, Lathi Charge: बिहार की राजधानी पटना का आज सियासी तापमान अपने चरम पर है. एक तरफ तेजस्वी यादव के नेतृत्व में युवा राजद ने विभिन्न मुद्दों को लेकर बिहार विधानसभा घेराव के लिए मार्च शुरू किया तो दूसरी तरफ पटना प्रशासन ने इसे रोकने के लिए सड़क पर डटा रहा. इसी क्रम में डाक बंगला चौराहे पर राजद कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन आमने सामने आ गए. विधानसभा मार्च के बहाने राजद कार्यकर्ता उत्पात मचा रहे हैं. पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया है. तेजस्वी और तेजप्रताप यादव हिरासत में ले लिए गए हैं. बिहार विधानसभा घेराव के लाइव अपडेट के लिए बने रहे prabhatkhabar.com के साथ
विधानसभा की कार्यवाही 3 बजे शुरू हुई तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में मौजूद थे. तेजस्वी यादव ने सरकार की तरफ से पेश किए गए बिहार पुलिस ने विशेष सशस्त्र विधायक के 2021 को काला कानून बताते हुए सदन में इसका विरोध जताया.
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट किया- बढ़ती हुई बेरोजगारी के विरुद्ध, सत्ता के क्रूर रवैये के विरुद्ध हम शांति प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया उनपर लाठियां और पत्थर बरसाई गई. समस्याओं के निराकरण के बजाए बौखलाहट में अब बिहारवासियों के खिलाफ बर्बरता पर ये सरकार उतारू हो गई है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया- नीतीश कुमार समाजवाद के नाम पर कलंक है. धब्बा है. लोहिया जयंती के दिन सड़क पर हमारे साथ नौकरी मांग रहे बेरोजगारों पर लाठीचार्ज और पत्थरबाज़ी करवाते है और उसी दिन सदन में काला पुलिसया कानून लेकर आते है. हम इनकी गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे. चलाओ गोली मर्द हो तो..
पटना में राजद के बवाल और हंगामेदार प्रदर्शन के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव समेत कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सभी को गांधी मैदान थाना ले जाया गया है. यहां थाने के बाहर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद हैं जो नारेबाजी कर रहे हैं.
राजद विधायक जितेंद्र राय ने घायल राजद कार्यकर्ताओं की तस्वीर के साथ ट्वीट किया- हमारे लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन पर लाठीचार्ज की परंपरा नहीं थी. यह अनुकम्पाइयों ने शुरू किया है. जो धोखे से सत्ता हथियाते हैं वो अक्सर जनांदोलन से डरते हैं. इस बर्बर लाठीचार्ज के पीछे नीतीश जी की मानसिकता साफ नजर आती है.
पुलिस हिरासत में लिए गए तेजस्वी और तेज प्रताप यादव के काफी समझाने के बाद कार्यकर्ता कुछ शांत हुए हैं. इसके बाद पुलिस दोनों नेताओं को एक बस में लेकर गांधी मैदान की तरफ जा रही है. राजद कार्यकर्ता इस बस को घेरकर साथ-साथ चल रहे हैं. डाकबंगला चौराहे पर हालात अब धीरे-धीरे शांत हो रहा है. भीड़ भी पहले से काफी कम हो गयी है. हालांकि यातायात अभी शुरू नहीं हुआ है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा मार्च के दौरान हमने सरकार को आईना दिखाने का काम किया. चुनाव के दौरान अपने मेनिफेस्टो में सरकार ने कई वादे किए थे. 19 लाख युवाओं को रोजगार दिलाने का वादा किया था, लेकिन कई महीने बीत गए, रोजगार का कहीं अता-पता नहीं है. सरकार हमें नहीं रोक सकती. बिहार की जनता सारा खेल देऱ रही है.
पटना पुलिस और प्रशासन तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को हिरासत में लेकर डाकबंगला चौराहे से कहीं और ले जाने की तैयारी में है, लेकिन राजद कार्यकर्ता पुलिस की गाड़ी को आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं. लगातार वाटर कैनन का यूज हो रहा है. चौराहे के हर कोने से पुलिस कार्यकर्ताओं को खदेड़ रही है. खूब हंगामा हो रहा है.
विधानसभा मार्च में शामिल होने पहुंचे तेज प्रताप यादव अपने साथ लालू यादव की तस्वीर लेकर गए थे. जब डाकबंगला चौराहे पर पहुंचे तो उन्होंने लालू यादव की तस्वीर लेकर हाथ में लहराना शुरू कर दिया. इस दौरान वो बेहद आक्रामक दिख रहे थे. वह नारेबाजी भी कर रहे थे और लालू यादव की तस्वीर राजद समर्थकों को दिखा रहे थे.
विधानसभा मार्च के दौरान एकबार फिर राजद कार्यकर्ताओं ने उत्पात मचाया है. डाकबंगला चौराहे पर पुलिस और राजद कार्यकर्ताओं के बीच जमकर भिड़ंत हुई है. पत्थरबाजी में पुलिस के जवान का सिर फुटा है वहीं लाठचार्ज में कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. दुकानों में छिपे कार्यकर्ताओं को खोज-खोज कर पुलिस ने पीट. राजद कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों में तोड़-फोड़ किया. तेजस्वी और तेजप्रताप यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
डाक बंगला चौराहे पर स्थिति खराब हो रही है. राजद कार्यकर्ता लगातार बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश में जुटे हैं, वहीं पुलिस उन्हें खदेड़ रही है. राजद के उग्र कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पत्थरबाजी की जो लाठी चार्ज किया गया. माहोल काफी तनावपूर्ण है. तेजस्वी-तेज प्रताप की गाड़ी भी पहुंचने वाली है.
डाक बंगला चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट वहां मौजूद हैं. वज्र वाहन की भी तैनाती है. किसी प्रकार का उपद्रव नहीं हो इसीलिए पुलिस बल अलर्ट है. गांधी मैदान से स्टेशन आने वाली तमाम सड़कों पर भारी यातायात है. जिला नियंत्रण कक्ष से हर जगह की सूचना ली जा रही है.
राजद कार्यकर्ता जेपी गोलंबर से आगे बढ़ चुके हैं. डाकबंगला चौराहे से वो बेली रोड में घुसेंगे. माना जा रहा है कि यहां से पुलिस उन्हें आग नहीं बढ़ने देगी. वाटर कैनन मौजूद है. लाठी दस्ता एक दम अलर्ट पर है. कुछ राजद नेता लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. आशंका है कि भीड़ बढ़ने पर कार्यकर्ताओं की पुिलस से भिड़ंत हो सकती है.
युवा राजद के कार्यकर्ता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बेरोजगारी, शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति, महंगाई, अपराध और शराबबंदी समेत तमाम मुद्दों को लेकर सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं. कई वाहनों में माइक और लाउड स्पीकर लगा है. बेली रोड पर पुलिस बल की तैनाती पहले से ज्यादा बढ़ा दी गयी है. रैपिड एक्शन फोर्स ने मोर्चा संभाल रखा है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में युवा राजद का विधानसभा घेराव कार्यक्रम शुरू हो गया है. तेजस्वी के नेतृत्व में मार्च जेपी गोलंबर से आगे बढ़ रहा है. तेज प्रताप यादव भी एक जत्थे को लीड कर रहे हैं. राजद कार्यकर्ता सरकार विरोध नारे लगा रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जेपी गोलंबर पहुंचे. उनके साथ कई विधायक भी मौजूद हैं. माहौल में तनाव है. राजद कार्यकर्ता काफी उग्र हैं. बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. खूब नारेबाजी हो रही है.
गांधी मैदान से लेकर जेपी गोलंबर तक राजद कार्यकर्ताओं की भीड़ है तो वहीं पुलिस ने जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग खड़ी कर दी गई है और ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है. जेपी गोलंबर से लेकर डाक बंगला चौराहा, इनकम टैक्स चौराहा, बेली रोड, पुनाईचक, आर ब्लाॉग गोलंबर इत्यादि जगहों पर भारी पुलिस बल की तैनाती है. नेता प्रतिपक्ष के जेपी गोलंबर पहुंचने के साथ यह मार्च से शुरू हो जाएगा.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में युवा राजद का विधानसभा घेराव आज बलाया गया है. बिहार में बेरोजगारी, राज्य की कानून व्यवस्था, किसान, शराबबंदी समेत कई मुद्दों पर युवा आरजेडी की तरफ से आज विधानसभा का मार्च रखा गया है.
Posted By: utpal Kant