15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vande Bharat Express: अयोध्या होते हुए चलेगी पटना- लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस, जानें रूट

Patna Lucknow Vande Bharat Express राममंदिर बनने के बाद पर्यटन व यात्रियों की संख्या और रेवेन्यू को देखते हुए रेलवे ने इसे अब सुलतानपुर रूट के बदले अयोध्या रूट पर चलाने पर मंथन कर रहा है.

आनंद तिवारी, पटना

पटना से लखनऊ के बीच चलने वाली नयी वंदे भारत एक्सप्रेस की जल्द सौगात मिलने वाली है. खास बात तो यह है कि अब इस ट्रेन को सुल्तानपुर के बदले अयोध्या के रास्ते पर चलाने का विचार किया जा रहा है. इसको लेकर जल्द ही सर्वे शुरू हो जायेगा. वर्तमान में प्रस्तावित योजना के तहत पटना लखनऊ वंदेभारत सुल्तानपुर के रास्ते चलाने का निर्णय लिया गया था, जिसको लेकर सर्वे का काम भी पूरा कर लिया गया. वहीं सूत्रों की मानें तो जनवरी 2024 में अयोध्या में राममंदिर का उद्घाटन होने व पर्यटन की दृष्टि को देखते हुए अब रेलवे अयोध्या मार्ग पर फिर से सर्वे काम शुरू कराने की तैयारी कर रहा है.

राममंदिर उद्घाटन से पहले वंदेभारत की हो सकती है घोषणा

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होना है. जिसको देखते हुए रेलवे यात्रियों की संख्या व रेवेन्यू अधिक होने का आकलन लगा रही है और अयोध्या रूट पर चलाने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर मंथन भी जारी है. बताया जा रहा है कि अगर सर्वे का काम सफल रहा तो राममंदिर उद्घाटन से पहले पटना लखनऊ वंदेभारत ट्रेन चलाने की घोषणा की जा सकती है.

Also Read: कोहरे से बढ़ी लेटलतीफीः अनार्कुलम रद्द तो 14 ट्रेने हुई लेट, मुंबई से दरभंगा जाने वाली फ्लाइट पटना डायवर्ट
आरा जंक्शन पर भी होगा स्टॉपेज

यह ट्रेन पटना जंक्शन से आरा, बक्सर, डीडीयू, जौनपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या होते हुए लखनऊ तक जायेगी. एक अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन के लिए उत्तर रेलवे ने लखनऊ रेल मंडल की देखरेख में अयोध्या रूट पर सर्व की शुरुआत होगी. जबकि दानापुर रेल मंडल, डीडीयू रेल मंडल, वाराणसी रेल मंडल ने रूट सर्वे का काम पहले ही पूरा कर चुका है. खास बात तो यह है कि इस ट्रेन का ठहराव आरा स्टेशन पर भी दिया जायेगा. रेलवे अधिकारी के मुताबिक रेल कोच फैक्टरी से रेलवे बोर्ड को लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक आवंटन कर दिया गया है. बोर्ड जल्द इसी महीने इस ट्रेन की अधिसूचना जारी कर सकता है.

लखनऊ यार्ड में होगा रखरखाव

रेलवे सूत्रों के अनुसार, लखनऊ से पटना के लिए यह ट्रेन सुबह रवाना हो सकती है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस के समय उस सेक्शन पर दौड़ने वाली ट्रेनों की रिपोर्ट के आधार पर टाइम टेबल तैयार किया जायेगा. लखनऊ से पटना और वापसी के बाद लखनऊ यार्ड में रात में इसका रखरखाव होगा. साथ ही रेलवे किराये पर भी मंथन शुरू हो गया है.

क्या कहते हैं अधिकारी

एक साथ कई वंदेभारत ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे बोर्ड के द्वारा की जा सकती है. वहीं पटना लखनऊ वंदेभारत ट्रेन चलाने पर भी मंथन जारी है. ट्रेन के सफल परिचालन को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है. पटना लखनऊ वंदे भारत ट्रेन किस रूट पर चलेगी इस दिशा में वार्ता जारी है. फिलहाल अयोध्या या सुल्तानपुर रूट को लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से अधिसूचना जारी नहीं की गयी है.

वीरेंद्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूमरे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel