महुआ : अनुमंडल क्षेत्र के रसलपुर फतह पंचायत के डेहोरी गांव स्थित दादा साहब इशाक अली के मजार पर आयोजित सालाना उर्स के मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने चादरपोशी की. श्री लालू ने कहा कि किसी को दूसरों को पूजा-पाठ करने में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मजहब के नाम पर कुछ लोग देश को बांटने का काम कर रहे हैं. श्री प्रसाद ने मुसलमानों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आज बिहार दिवस होने के बावजूद दादा साहब के मजार पर मैं माथा टेकने को आया.
महुआ की समस्या से लोगों को अवगत कराते हुए श्री यादव ने कहा कि जब मैं आया था, तो यहां की जर्जर सड़क को देख काफी दुखी हुआ. आज मेरे पुत्र महुआ विधायक तेजप्रताप यादव अपने छोटे भाई सूबे के डिप्टी सीएम व पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव से मिल 97 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराने का काम किया है. इसका उद्घाटन भी गत दिन डिप्टी सीएम ने बिदुपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कर दिया है. उन्होंने लोगों से कहा कि महुआ व राघोपुर के साथ जिले की चौमुखी विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसको लेकर हमने महुआ को मेडिकल कॉलेज देने का भी काम किया है.
साथ ही लालू प्रसाद ने कहा कि पहले बिजली के लिए लोगों को तरसना पड़ता था, लेकिन आज शहर की तरह गांव में भी नियमित बिजली मिल रही है. मौके पर विधान पार्षद सुबोध राय, विजय यादव, चेहरकलां अध्यक्ष गणेश राय, युवा राजद प्रदेश सचिव रामाशंकर यादव, महुआ के युवा अध्यक्ष रणविजय यादव, सत्येंद्र राय, मो अकबर, के साथ अन्य लोग शामिल थे.