23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आश्वासन के बाद शांत हुए लोग

विरोध. आपूर्ति पदाधिकारी से कहा, रद्द करें अनुज्ञप्ति हाजीपुर : सदर प्रखंड की कर्णपुरा पंचायत की एक महिला डीलर पर कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद पंचायत के आक्रोशित उपभोक्ता शांत हुए. पंचायत की मुखिया शांति देवी की शिकायत पर बुधवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिकायत की सत्यता की जांच को वहां पहुंचे थे. […]

विरोध. आपूर्ति पदाधिकारी से कहा, रद्द करें अनुज्ञप्ति

हाजीपुर : सदर प्रखंड की कर्णपुरा पंचायत की एक महिला डीलर पर कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद पंचायत के आक्रोशित उपभोक्ता शांत हुए. पंचायत की मुखिया शांति देवी की शिकायत पर बुधवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिकायत की सत्यता की जांच को वहां पहुंचे थे. पदाधिकारी ने तीन सौ उपभोक्ताओं से लिखित आवेदन लिया. आवेदन में उपभोक्ताओं ने बताया कि डीलर तिलिया देवी ने उनसे राशन कूपन के साथ-साथ अग्रिम राशि भी ले ली है. डीलर के क्रियाकलाप को लेकर पदाधिकारी के समक्ष ही उपभोक्ताओं ने जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया. पंचायत के उपभोक्ता चांद चाचा, महीपत राय, हाकिम राय, विनोद चौधरी,
रामाकांत राय, अमित कुमार सहित सैकड़ों ने मौके पर ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से उक्त डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द करने की मांग की. काफी देर तक उपभोक्ताओं की ओर से हंगामा किया जाता रहा. उपभोक्ताओं ने कहा कि जब तक डीलर पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक पदाधिकारी को यहां से जाने नहीं दिया जायेगा. मुखिया के समझाने के बाद लोग शांत हुए. उपभोक्ताओं के समक्ष ही यह निर्णय लिया गया कि उक्त डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द कर उससे जुड़े सभी उपभोक्ताओं को पंचायत के पांच डीलरों की दुकानों में स्थानांतरित किया जायेगा, जहां उन्हें राशन-केरोसिन मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें