21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक की गिरफ्तारी के खिलाफ जताया आक्रोश

हाजीपुर : महनार नगर स्थित खरजम्मा-2 मध्यविद्यालय के शिक्षक अशोक पासवान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की घटना को प्राथमिक अध्यापक संघ ने निंदनीय करार दिया है और एसपी राकेश कुमार से अनुरोध किया कि वे उक्त मामले की जांच स्वयं करें और शिक्षक को न्याय दिलाएं.साथ ही संघ ने चेतावनी भी […]

हाजीपुर : महनार नगर स्थित खरजम्मा-2 मध्यविद्यालय के शिक्षक अशोक पासवान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की घटना को प्राथमिक अध्यापक संघ ने निंदनीय करार दिया है और एसपी राकेश कुमार से अनुरोध किया कि वे उक्त मामले की जांच स्वयं करें और शिक्षक को न्याय दिलाएं.साथ ही संघ ने चेतावनी भी दी कि अगर शिक्षक के साथ अन्याय हुआ तो संघ आक्रोश मार्च निकालेगा.

शिक्षक की गिरफ्तारी मामले सहित अन्य मामलों पर विचार-विमर्श के लिए गुरुवार को स्थानीय वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में संघ की एक बैठक में ये बातें कही गयी.इस मौके पर महनार क्षेत्र के अध्यक्ष राकेश कुमार चौधरी,सचिव कृष्णकांत सिंह,मनोज कुमार,विजय कृष्ण सिंह,सुनील रंजन वर्मा,संजीव कुमार अवस्थी,उमेश सिंह,विशेश्वर कुमार, अर्जुन सहनी सहित अन्य मौजूद थे.

मार्गदर्शन में संशोधन की संघ ने की मांग
प्राथमिक अध्यापक संघ द्वारा स्नातक शिक्षकों को प्रोन्नति की तिथि से वेतन वृद्धि का लाभ देने संबंधी केंद्रीय वित्त विभाग के आदेश की छायाप्रति राज्य के वेतन निर्धारण शाखा को भेज कर लेखा पदाधिकारी को पूर्व में दिये गये मार्गदर्शन में संशोधन की मांग की गयी है.विदित हो कि वर्ष 2013 में समान ग्रेड पे एवं वेतन बैंड में उच्च प्रोन्नति होने पर एक वेतन वृद्धि देने का प्रावधान किया गया,जो सभी राज्य सरकारों के लिए बाध्यकारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें