वैशाली : प्रखंड क्षेत्र की मदरना पंचायत भवन परिसर में जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह की अध्यक्षता में जदयू कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में शराबबंदी के बावजूद वैशाली थाना क्षेत्र में शराब की बिक्री का मुद्दा मुख्य रूप से बैठक में छाया रहा. जदयू कार्यकर्ता रामदेव बैठा ने कहा कि पूरे प्रखंड के सभी चौक-चौराहे पर खुलेआम अवैध ढंग से देशी एवं विदेशी शराब की बिक्री जारी है.
इस पर पुलिस नकेल नहीं कस पा रही है. इतना ही नहीं शराब की होम डिलिवरी भी की जा रही है. इस पर सरकार को कठोर रूप से पहल करनी चाहिए. बैठक में पूर्व मुखिया अर्जुन सिंह, मेघनाथ भगत, मुखिया शंभू पटेल, अखिलेश कुमार, जिला कार्यकारणी सदस्य राधेश्याम, विक्की कुमार, अजय सिंह, मनोज कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.