23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कतार में महिलाओं ने की धक्का-मुक्की

अफरातफरी. आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन देने के लिए उमड़ पड़ीं महिलाएं राशन कार्ड बनवाने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी महनार नगर : महनार अनुमंडल परिसर में आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड बनवाने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी बीच आरटीपीएस काउंटर पर लाइन में लगीं महिलाएं आपस में धक्का-मुक्की करने लगीं. […]

अफरातफरी. आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन देने के लिए उमड़ पड़ीं महिलाएं

राशन कार्ड बनवाने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी
महनार नगर : महनार अनुमंडल परिसर में आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड बनवाने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी बीच आरटीपीएस काउंटर पर लाइन में लगीं महिलाएं आपस में धक्का-मुक्की करने लगीं. इससे वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. इसकी सूचना पर महनार एसडीओ रवींद्र कुमार और थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने काउंटर पर पहुंच कर हैंड लाउडस्पीकर से माइकिंग कर महिलाओं को समझा-बुझा कर शांत कराया.
उन्होंने बताया कि राशन कार्ड बनाने की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है. राशन कार्ड के लिए आप सालों भर आवेदन कर सकते हैं. महनार अनुमंडल के तीनों प्रखंडों सहदेई, देसरी और महनार में भी आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन कर सकते हैं. इस दौरान एसडीओ और थानाध्यक्ष ने पूरे अनुमंडल परिसर में घूम-घूम कर माइक से लोगों को शांति के साथ आवेदन करने का अपील की और अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी.
एसडीओ और थानाध्यक्ष ने माइकिंग कर संभाली कमान
अफवाह के कारण मची अफरातफरी
एसडीओ ने कहा कि ग्रामीण इलाकों मे ये अफवाह फैला दिया गया है कि राशन कार्ड के लिए आवेदन 21 मार्च तक ही जमा होगा. इस कारण महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. फिलहाल, एक काउंटर और बढ़ा दिया गया है. कुल दो काउंटरों पर राशन कार्ड का आवेदन जमा लिया जा रहा है. अनुमंडल परिसर में ही एंबुलेंस के साथ मेडीकल टीम को भी तैनात किया गया है, ताकि तेज धूप के कारण लाइन में लगी महिलाओं के बेहोश होने पर तुरंत इलाज किया जा सके. पानी की भी व्यवस्था की गयी है. कल से प्रखंड आरटीपीएस कांउटर पर भी राशन कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें