आक्रोश. मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा में छात्रों से अवैध वसूली पर भड़के लोग
Advertisement
शिक्षकों को बंधक बना किया हंगामा
आक्रोश. मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा में छात्रों से अवैध वसूली पर भड़के लोग महुआ : मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा में छात्रों से अवैध वसूली के खिलाफ ग्रामीणों और स्कूली छात्रों ने विद्यालय पहुंच जमकर हंगामा किया. अभिभावकों ने शिक्षकों को बंधक बना इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. विद्यालय परिसर में घंटों गहमागहमी का माहौल […]
महुआ : मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा में छात्रों से अवैध वसूली के खिलाफ ग्रामीणों और स्कूली छात्रों ने विद्यालय पहुंच जमकर हंगामा किया. अभिभावकों ने शिक्षकों को बंधक बना इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. विद्यालय परिसर में घंटों गहमागहमी का माहौल बना रहा. उक्त घटना लोहिया लालधारी राय उच्च विद्यालय, बालूघाट खेसरहिया की है. अभिभावकों का कहना था कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश प्रसाद सुमण की मिलीभगत से अन्य सहयोगियों ने परीक्षार्थियों से प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर 250 से 300 रुपये तक की अवैध वसूली छात्रों से कर रहे हैं.
अभिभावकों ने इस संबंध में पूछे जाने पर प्रधान शिक्षक ने दुर्व्यवहार किया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों व बच्चों ने विद्यालय परिसर में ही प्रधान शिक्षक के साथ अन्य सहयोगियों को बंधक बना कमरे में बंद कर हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीण अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, विजय पासवान, सोहन कुमार, बेबी कुमारी, अशोक कुमार, अमोद कुमार, के साथ अन्य ने बताया कि इस विद्यालय में अकसर बच्चों से किसी न किसी बात का बहाना बनाकर अवैध वसूली की जाती है. वहीं छात्र मोनू, पंकज, रोशन, रूबी, आशा, कोमल, प्रियंका, जीतेंद्र,
विरजू, राजू, संजय कुमार आदि ने बताया कि शिक्षक धमकी दे रहे हैं कि जो छात्र पैसा जमा नहीं करेंगे उन्हें प्रैक्टिकल में कम नंबर दिये जायेंगे.
उक्त विद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्रों पर हो रहे शोषण को गंभीरता से
लेते हुए छात्र लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार, जनाधिकार पार्टी के छात्र अध्यक्ष अमित कुमार झा, शिवनाथ सिंह, विककी कुमार यादव आदि ने जिलाधिकारी से इसकी जांच करा कार्रवाई करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement