25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नखास चौक पर पुलिस की नजर

सतर्कता. उपद्रव की दो बड़ी वारदातों से दहशत कायम बीएमपी व रैपिड एक्शन फोर्स की एक-एक कंपनी अब भी मुस्तैद विषम परिस्थितियों से निबटने को जिला प्रशासन तैयार हाजीपुर : नगर के नखास चौक पर उपद्रव की घटना के पांच दिन बाद भी नखास सहित नगर के अन्य इलाकों की सुरक्षा बलों की ओर से […]

सतर्कता. उपद्रव की दो बड़ी वारदातों से दहशत कायम

बीएमपी व रैपिड एक्शन फोर्स की एक-एक कंपनी अब भी मुस्तैद
विषम परिस्थितियों से निबटने को जिला प्रशासन तैयार
हाजीपुर : नगर के नखास चौक पर उपद्रव की घटना के पांच दिन बाद भी नखास सहित नगर के अन्य इलाकों की सुरक्षा बलों की ओर से निगहबानी की जा रही है. बीते चार मार्च को क्रांति चौक और 15 मार्च को नखास चौक पर हुए उपद्रव की घटना ने शहर में दहशत का माहौल कायम कर दिया था. क्रांति चौक की घटना कथित छेड़खानी के विरोध में और नखास चौक की घटना कथित प्रेमी पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में उभर कर सामने आयी थी. दोनों घटनाओं में दो पक्षों के बीच जम कर संघर्ष हुआ. दोनों उपद्रव की घटनाओं के बाद सुरक्षा बलों की मुस्तैदी ने शहर में एक बड़े खूनी संघर्ष को परवान चढ़ने से रोका.
अब हालात बदले हैं, लेकिन फिर भी अभी शहर के लोगों में दहशत का माहौल कायम है. लोग किसी अनहोनी की आशंका से अब भी इनकार नहीं कर रहे हैं. शहर में अब भी चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है. जिला प्रशासन किसी भी विषम परिस्थिति का मुकाबला करने को तैयार है. हालांकि पुलिस कप्तान राकेश कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो चुका है. उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर भी है. पुलिस व सुरक्षा बलों के जवान किसी भी संकट का मुकाबला करने को तैयार बैठे हैं.
छेड़खानी के विरोध में हुआ था हमला
बीएमपी व रैपिड एक्शन की कंपनी तैनात
पुलिस कप्तान ने रविवार को बताया कि बीएमपी और रैपिड एक्शन फोर्स की एक-एक कंपनी शहर में नगर थाना क्षेत्र की निगहबानी में जुटा है. मसजिद चौक, क्रांति चौक, नखास चौक और थाना चौक सहित नगर के अन्य इलाकों में लगातार सुरक्षा बलों की गश्ती भी हो रही है. जिला प्रशासन अपनी ओर से किसी प्रकार का जोखिम उठाना नहीं चाहता, इसलिए एहतियातन सुरक्षा बलों की अब तक तैनाती है.
15 मार्च को अफवाह पर हुआ था हंगामा
15 मार्च को नखास चौक पर उपद्रव की घटना एक युवक की मौत के अफवाह से उपजी थी. जबकि युवक अब तक पटना के एक निजी अस्पताल में इलाजरत है. नखास की घटना से संबंधित तीन लोगों को अब तक गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है.
पुलिस रख रही है विशेष नजर
एहतियातन अब भी सुरक्षा बलों की दो कंपनियां नगर थाना क्षेत्र में तैनात हैं. लेकिन दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद मामला लगभग शांत हो चुका है. फिर भी विधि-व्यवस्था और हालात पर पुलिस की विशेष नजर है.
राकेश कुमार, एसपी, वैशाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें