पातेपुर ग्रामीण : प्रखंड की हरलोचनपुर सुक्की पंचायत के मां काली स्थान, सुक्की पुरवारी टोले में आयोजित 48 घंटे के तीन दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन हुआ. यज्ञ को लेकर रविवार की सुबह 751 कुंवारी कन्याओं द्वारा भव्य कलशशोभा यात्रा दर्जनों हाथी, घोड़े, गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी. कलश में जलभरी के लिए काली स्थान परिसर से कतारबद्ध होकर गाजे-बाजे के साथ कई गांव होते कन्यायें नून नदी के संगम घाट सरैया पहुंची. जहां पंडित आचार्य श्री बिंदु झा के मंत्रोच्चार के बाद कलश में जल भरकर कुंवारी कन्याएं अपने माथे पर कलश धारण कर यज्ञ स्थल के लिए रवाना हुईं.
Advertisement
751 कुंवारी कन्याओं ने निकाली शोभायात्रा
पातेपुर ग्रामीण : प्रखंड की हरलोचनपुर सुक्की पंचायत के मां काली स्थान, सुक्की पुरवारी टोले में आयोजित 48 घंटे के तीन दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन हुआ. यज्ञ को लेकर रविवार की सुबह 751 कुंवारी कन्याओं द्वारा भव्य कलशशोभा यात्रा दर्जनों हाथी, घोड़े, गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी. कलश में जलभरी के लिए काली स्थान […]
विभिन्न गांव होते हुए सात किलोमीटर की दूरी तय कर चार घंटे में यज्ञ स्थल पहुंची. इस यात्रा में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए काली स्थान नव युवक संघ समिति के कार्यकर्ता सदस्य गणेश सहनी, राज कुमार सहनी, सरोज चौधरी, सुरेश सहनी, शत्रुघ्न सहनी, शिक्षक नीतेश कुमार, रंजीत शर्मा, सुकेश कुमार, कुशेश्वर सहनी, उपेंद्र महतो, सुरेश सहनी, सूरज पासवान, लाल बाबू सहनी, जितेंद्र पासवान, अरविंद सहनी, पंचायत समिति सदस्य कुमोद रंजन झा के अलावा सैकड़ों ग्रामीण कलश शोभायात्रा में शामिल थे. कलश पहुंचते ही आचार्यों द्वारा यज्ञ मंडप में कलश को मंत्रोच्चार के बाद स्थापित कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement