14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर का ताला काटा, गहने उड़ाये

पड़ोसी ने चोरी की घटना की दी जानकारी बीते बुधवार को दो गुटों के बीच झड़प हुई थी हाजीपुर : पुलिस की चौकसी को धता बताते हुए शातिर चोरों ने एक घर का ताला काट कर गहने व अन्य सामान चुरा लिये और चंपत हो गये. घटना नगर थाना क्षेत्र के मुफ्ती मोहल्ले में गुरुवार […]

पड़ोसी ने चोरी की घटना की दी जानकारी
बीते बुधवार को दो गुटों के बीच झड़प हुई थी
हाजीपुर : पुलिस की चौकसी को धता बताते हुए शातिर चोरों ने एक घर का ताला काट कर गहने व अन्य सामान चुरा लिये और चंपत हो गये. घटना नगर थाना क्षेत्र के मुफ्ती मोहल्ले में गुरुवार की देर रात में हुई. यह वही मुहल्ला है, जिस क्षेत्र में बीते बुधवार को दो गुटों के बीच झड़प हुई थी.
गुरुवार को कई थानों की पुलिस ने मुहल्ले के आसपास के चौक-चौराहों पर कैंप किया था और रात में चोरी की घटना हुई. घटना मो. अफताब आलम के मकान में उस समय हुई, जब गृहस्वामी नगर थाना क्षेत्र स्थित नूनगोला मोहल्ले में ससुराल गया हुआ था और उसके परिवार के सभी सदस्य पूर्वी चंपारण के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित पैतृक गांव गड़हिया गये हुए थे.
इस संबंध में मो़ अाफताब आलम के बयान पर नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि वह मुफ्ती मोहल्ला स्थित स्व. मंजर हुसैन के मकान में बीते डेढ़ साल से किराये पर रह रहा है. गुरुवार की रात वह अपनी ससुराल गया था और रात में वहीं सो गया. शुक्रवार की सुबह उसके पड़ोसी दुलारे ने मोबाइल पर जानकारी दी कि उसके दरवाजे के ग्रिल का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद वह वहां पहुंचा. उसके घर के दरवाजे का ताला कटा हुआ था.
जब वह अंदर गया, तो देखा कि कोठरी में रखे बक्से का ताला भी टूटा हुआ था. उसमें रखे गये 24 हजार रुपये, सोने की कीमती गहने गायब थे. पत्नी की अटैची भी गायब थी. इसमें सोने के गहने थे. चोरी गये सामान में सोने की एक चेन, सोने की अंगुठी, लॉकेट, दो झुमका एवं चांदी के दो जोड़ा पायल थे. चोरी गये गहनों की कीमत लगभग दो लाख बतायी गयी है. बक्से में रखे कीमती कपड़े के अलावा एक बैग में रखी गयी बैंक की पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड तथा अन्य कुछ जरूरी कागजात भी थे.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठा सवाल
नगर थाने के मुफ्ती मोहल्ले में गुरुवार की रात चोरी की घटना ने पुलिस की चौकसी की पोल खोल दी है. शहर के बुद्धिजीवियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं. लोगों को अब पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था से विश्वास उठने लगा है. मालूम हो कि बीते बुधवार को एक युवक की मौत की अफवाह के बाद दो गुटों के बीच झड़प और हंगामे की घटना का गवाह मुफ्ती मोहल्ला ही था.
घटना के बाद इस मोहल्ले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों ने मोहल्ले में पैदल मार्च किया था. स्थिति को नियंत्रण करने के लिए फिलवक्त मोहल्ले के चौराहे पर गुरुवार को देर शाम तक पुलिस कैंप कर रखी थी. लोगों का आरोप है कि इसके बावजूद रात में चोरी की बड़ी घटना इस ओर संकेत करता है कि शातिर चोरों के बीच अब पुलिस का खौफ नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें