जगह जगह हुआ होली मिलन का कार्यक्रम
Advertisement
उड़े रंग-गुलाल व गीतों की हुई रस वर्षा
जगह जगह हुआ होली मिलन का कार्यक्रम हाजीपुर : राधा के भींगे लाली रे चुनरिया, कान्हा के भींगे पगड़िया, हो मधुबन में…, सरयुग तट आज मचे होली, राम के हाथ कनक पिचकारी, सीता के हाथ अबीर झोली… और सोनपुर में रंग लूटे महादेव… जैसे होली गीतों की प्रस्तुति से जहां-तहां जमा होली का रंग. शनिवार […]
हाजीपुर : राधा के भींगे लाली रे चुनरिया, कान्हा के भींगे पगड़िया, हो मधुबन में…, सरयुग तट आज मचे होली, राम के हाथ कनक पिचकारी, सीता के हाथ अबीर झोली… और सोनपुर में रंग लूटे महादेव… जैसे होली गीतों की प्रस्तुति से जहां-तहां जमा होली का रंग. शनिवार को नगर के विभिन्न स्थानों पर होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इस अवसर पर होली गायन का लोगों ने आनंद उठाया और अबीर- गुलाल लगाकर एक -दूसरे को होली की बधाई दी.
शिक्षण संस्थानों में हुआ होली मिलन : सदर प्रखंड के काजीपुर थाथन स्थित इंदु देवी रंजीत कुमार प्रकाश प्रोफेशनल कॉलेज में धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. संस्थान के अध्यक्ष उमेश मिश्र के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों और संस्कृति कर्मियों ने होली गायन की प्रस्तुति कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. निदेशक रंजीत कुमार प्रकाश, डॉ ओम प्रकाश तिवारी आदि ने छात्र-छात्राओं से सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की.
नगर के कटरा स्थित शिशु शिक्षालय में उल्लासपूर्ण वातावरण में बच्चों के बीच होली मिलन का कार्यक्रम हुआ. संस्थान की अध्यक्ष माधुरी सिन्हा, संचालक प्रो जयशंकर कुमार, रानी देवी, पूर्णवाला सिन्हा, शोभा रानी, जूली सिन्हा आदि ने बच्चों के साथ होली की खुशियां बांटीं. उधर नगर के हथसारगंज स्थित ग्रीन गार्डेन पब्लिक स्कूल में वसंतोत्सव सह होली मिलन का आयोजन हुआ. स्कूल के निदेशक धर्मराज सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. कलाकार प्रेम चंद्र लाल, अरविंद शास्त्री, मुकेश शर्मा, वेद प्रताप, सुरजीत सिंह आदि कलाकारों ने एक से एक होली गीतों की प्रस्तुति कर समा बांध दिया. उधर, नगर के बागदुल्हन स्थित बाल कुटीर में बाल होलिकोत्सव का आयोजन हुआ. साहित्यकार उमाशंकर उपेक्षित ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने होली गीतों पर धमाल मचाया. विद्यालय के निदेशक विजय कुमार विनीत एवं प्राचार्य अर्चना विनीत ने कार्यक्रम का संचालन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement