27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली मिलन समारोह में झूमे लोग

हाजीपुर : बिहार प्रदेश पंच-सरपंच संघ एवं यूथ फोर्स, वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में प्रेस प्रशासन प्रतिनिधि सम्मान समारोह सह होली मिलन का आयोजन हुआ.राजापाकर प्रखंड की रामपुर रत्नाकर पंचायत में ग्राम कचहरी परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने की. डॉ सुमन कुमार सिन्हा ने संचालन किया. […]

हाजीपुर : बिहार प्रदेश पंच-सरपंच संघ एवं यूथ फोर्स, वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में प्रेस प्रशासन प्रतिनिधि सम्मान समारोह सह होली मिलन का आयोजन हुआ.राजापाकर प्रखंड की रामपुर रत्नाकर पंचायत में ग्राम कचहरी परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने की. डॉ सुमन कुमार सिन्हा ने संचालन किया. कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेस प्रतिनिधियों, प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

होली मिलन समारोह में झूमे लोग : हाजीपुर. नगर के नारायणी सांचीपट्टी मोहल्ले में होली के अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. होली मिलन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कुमार सिंह ने की. आयोजक उर्मिला देवी के पति रवींद्र ने ब्यास बसंत कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर होली के पारंपरिक गीत- संगीत पेश किया गया.
गीत- संगीत की धुन पर सैकड़ों लोगों ने जम कर आनंद उठाया. वहीं इस कार्यक्रम के दौरान लोगों ने जम कर एक दूसरे को रंग- गुलाल लगा कर बधाइयां दी. इस मौके पर अरुण राय, संजीत कुमार, लालूबाबू साह, मंतोष सिंह, अजीत कुमार, कृष्णा ठाकुर, शंकर सिंह कुशवाहा, दिनेश सिंह, मुकेश कुमार सिंह, शिवकुमार सिंह आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें