31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनल में प्रभा एकादश ने वाइसीसी को किया पराजित

हाजीपुर : स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में बीते कुछ दिनों से चल रही राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को खेला गया. पटना प्रभा एकादश की टीम ने पटना वाइसीसी को फाइनल मुकाबले में शनिवार को पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया. 42 रनों से विपक्षी टीम को पराजित किया गया. टॉस जीत […]

हाजीपुर : स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में बीते कुछ दिनों से चल रही राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को खेला गया. पटना प्रभा एकादश की टीम ने पटना वाइसीसी को फाइनल मुकाबले में शनिवार को पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया. 42 रनों से विपक्षी टीम को पराजित किया गया. टॉस जीत कर वाइसीसी की टीम ने क्षेत्ररक्षण का फैसला किया, वहीं प्रभा एकादश की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया गया. प्रभा एकादश की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों की समाप्ति पर पांच विकेटों के नुकसान पर 181 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. कुंदन शर्मा ने 62, सुदर्शन ने 29 और विभाकर ने 35 रनों का योगदान दिया.

वाइसीसी के लिए मनीष एवं अनीष ने तीन-तीन विकेट चटकाये. वहीं 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी वाइसीसी की टीम ने एक ओवर शेष रहते ही अपने सभी विकेट खो दिये और महज 136 रनों के स्कोर पर ही सिमट गयी. टीम के लिए ऋषभ राकेश ने 35, आदित्य ने 18 और राजीव कुमार ने 16 रनों का योगदान दिया. प्रभा एकादश के गेंदबाज प्रतीक कुमार ने तीन, कुंदन शर्मा ने दो और विभाकर, सतीश एवं हिमांशु ने एक-एक विकेट लिये. 42 रनों से मैच जीत कर प्रभा एकादश पटना की टीम ने अभियंता अजीत कुमार आजाद कप पर कब्जा कर लिया.

विजेता टीम को सांसद ने किया सम्मानित : विजेता टीम प्रभा एकादश, पटना को वैशाली के सांसद रामाकिशोर सिंह उर्फ रामा सिंह ने प्रतियोगिता का कप देकर सम्मानित किया. उपविजेता टीम को बिहार ओलिंपिक संघ के अजय नारायण शर्मा ने कप देकर पुरस्कृत किया. राजद नेत्री रेखा चौधरी,राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किशलय किशोर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष शुक्ला, लोजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर इंदुभूषण सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अजय कुशवाहा ने, जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अरविंद पासवान ने प्रदान किया. विजेता टीम को डॉ दामोदर प्रसाद सिंह ने 10 हजार नकद और उपविजेता टीम को जिला क्रिकेट संघ के सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह ने पांच हजार नकद का पुरस्कार प्रदान किया. अंपायर को डॉ पिंकी ने पुरस्कृत किया.
परिषद की ओर से मिला ट्रैक शूट : राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किशलय किशोर ने विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को ट्रैक शूट देकर सम्मानित किया. पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान वैशाली के सांसद श्री सिंह ने परिषद के अध्यक्ष के द्वारा लगातार दो वर्षों से विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किये जाने की जानकारी मिलने पर उनकी सराहना की. परिषद के अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि राज्य में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है. अगर खिलाड़ियों को संसाधन एवं प्रशिक्षण मिले, तो सूबे की प्रतिष्ठा को वे आसमान की बुलंदियों तक पहुंचा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें