हाजीपुर : गंगा नदी में बीते दिनों अपनी दो बेटियों के साथ छलांग लगा कर खुदकुशी का प्रयास करनेवाली पीड़िता चंदा देवी को न्याय दिलाने में बीएसडी हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान महासचिव सह चिकित्सक संघर्ष मोरचा के प्रदेश सचिव डॉ ठाकुर मुकेश सिंह चौहान सहयोग करेंगे. पीड़िता के गृह जिले सारण से कुछ वरीय चिकित्सकों ने उन्हें फोन कर महिला की हर संभव मदद करने का अनुरोध किया था. डॉ चौहान ने पीड़िता के माता-पिता के साथ सदर अस्पताल पहुंच कर उसकी स्थिति का जायजा
लिया और परिजनों के आग्रह पर उसे आर्थिक मदद देकर उसके लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की और पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए भेजा गया. डॉ चौहान ने यह भी कहा कि अगर पीड़िता निजी नौकरी करने की इच्छा जाहिर करती है, तो वे उसके लिए एक नौकरी की व्यवस्था भी करने का प्रयास करेंगे. महिला के इलाज से संबंधित खर्च की जिम्मेदारी हॉस्पिटल संरक्षक संघ के सचिव मनीष कुमार उर्फ पिंटू यादव को दी. सचिव ने महिला की मदद करने का आश्वासन दिया. मालूम हो कि महिला ने ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया था.