दुखद. कहा,पति पिछले कई महीनों से बाहर हैं, जिनका कोई पता नहीं, रहने को घर भी नहीं है
Advertisement
दो बच्चियों के साथ महिला नदी में कूदी
दुखद. कहा,पति पिछले कई महीनों से बाहर हैं, जिनका कोई पता नहीं, रहने को घर भी नहीं है मां और एक बच्ची को मछुआरों ने बचाया दूसरी बच्ची की तलाश जारी हाजीपुर : हाजीपुर-छपरा मुख्य मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को एक महिला अपने दो बच्चियों के साथ नदी में छलांग लगा दी. नदी में छलांग […]
मां और एक बच्ची को मछुआरों ने बचाया
दूसरी बच्ची की तलाश जारी
हाजीपुर : हाजीपुर-छपरा मुख्य मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को एक महिला अपने दो बच्चियों के साथ नदी में छलांग लगा दी. नदी में छलांग लगाने देख स्थानीय लाेगों द्वारा हल्ला करने पर वहां के स्थानीय मछुआरों की मदद से नदी में जाल डाल कर पानी में डूब रही महिला और उसकी तीन साल की एक बच्ची को तो बचा लिया गया, मगर काफी खोज बीन के बाद भी उसकी एक साल की बच्ची को कोई पता नहीं चल पाया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायल महिला और बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. घायल बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर चखाइ गांव निवासी राजन चौधरी की पत्नी 35 वर्षीया चंद्रा देवी एवं तीन वर्षीया पुत्री प्रिया कुमारी बतायी गयी.
इलाज के दौरान पूछे जाने पर चंद्रा देवी ने बताया कि मेरे घर की पारिवारिक हालत काफी खराब है. मेरे पति पिछले कई महीनों से बाहर हैं, जिनका कोई पता नहीं है. मैं अपनी एक तीन साल की बेटी प्रिया एवं एक साल की बेटी पलक के साथ अकेली रहती हूं. रहने को घर भी नहीं है. रोड़ पर कई रात गुजारे के बाद जब मैं अपने मायके गयी, तो वहां भी काेई सहारा नहीं मिला. कई लोगों से मदद मांगी, मगर किसी ने भी मदद नहीं की. ऐसे में मेरे पास मरने के अलावा अब कोई रास्ता नहीं दिखने पर मैंने अपनी दोनों बेटियों के साथ पुल से छलांग लगा दी. इधर, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नदी में डूबी उसकी एक साल की बच्ची की खोज बीन में लगी है. सूचना मिलने तक उस बच्ची को कोई पता नहीं चल सका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement