लोगों ने चालक को लिया कब्जे में
Advertisement
दुकान में बैठी बच्ची को वाहन ने कुचला, मौत
लोगों ने चालक को लिया कब्जे में आक्रोशित लोगों ने एनएच 103 किया जाम जंदाहा (वैशाली) : एनएच 103 स्थित चांद सराय गांव में एक तेज रफ्तार से आ रही एक सूमो घर के अंदर बनी दुकान में घुस गयी और दुकान के अंदर कुरसी पर बैठी एक बच्ची को रौंद दिया, जिससे मौके पर […]
आक्रोशित लोगों ने एनएच 103 किया जाम
जंदाहा (वैशाली) : एनएच 103 स्थित चांद सराय गांव में एक तेज रफ्तार से आ रही एक सूमो घर के अंदर बनी दुकान में घुस गयी और दुकान के अंदर कुरसी पर बैठी एक बच्ची को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की दोपहर उस वक्त हुई, जब चांद सराय निवासी राम कुमार शर्मा की आठ वर्षीया पुत्री प्रतिकता कुमारी अपने घर के अंदर स्थित दुकान में कुरसी पर बैठी थी. इसी बीच समस्तीपुर की ओर से आ रही तेज गति से सूमो अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गयी. जबकि दुकान के बाहर दो ट्रैक्टर, एक आटा पीसने वाली मशीन एवं एक हल जोतने वाली ट्रॉली खड़ी थी. अनियंत्रित सूमो इन सभी में धक्का मारते हुए दुकान में जा घुसी और बच्ची को कुचल दिया. मृतक के पिता गेहूं पीसने एवं मवेशी का चारा काटने का काम करते हैं.
घटना के बाद मृतक की मां का रो-रो कर बुरा हाल था. इसी बीच आक्रोशित लोगों ने एनएच 103 को जाम कर दिया. इससे एनएच के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह राणा, कुलवरी बहादुर सिंह, बीडीओ मुकेश कुमार, पंचायत के मुखिया त्रिवेणी चौधरी, राय चिंटू सिंह, मुकेश चौधरी द्वारा काफी समझाने के बावजूद मृतक के परिजन एवं ग्रामीण टस-से-मस नहीं हुए. समाचार लिखने तक शाम 7.00 बजे तक एनएच जाम था. आक्रोशित ग्रामीण एसपी को बुलाने पर अड़े थे. उधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सुबह से चालक को अपने कब्जे में ले रखा था. मुखिया द्वारा मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15 सौ रुपये दिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement