गोरौल : प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता फ्लॉप साबित हो गयी. इसमें भाग लेने आये विभिन्न संकुलों के चयनित छात्र-छात्राओं के अलावा अभिभावकों ने कुव्यवस्था को देख जम कर हंगामा किया. छात्र-छात्राओं का कहना था कि तरंग प्रतियोगिता के लिए न तो कोई व्यवस्था की गयी और न ही प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
एक छोटे कमरे में सभी चयनित छात्रों को बैठा कर खानापूर्ति की गयी. अभिभावकों का कहना था कि दूर -दूर से छात्रा-छात्राएं प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सुबह से आये थे. उनके लिए नाश्ता, खाना एवं पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं की गयी थी. यह देख छात्र-छात्राओं के अलावा उनके अभिभावक भी भड़क गये और हंगामा करने लगे. अभिभावकों ने बीइओ से मिलने का प्रयास किया, पर अधिकारी से मुलाकात नहीं हो सकी.