सफलता. पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गयी दोनों पिस्टलों को किया बरामद
Advertisement
पटना के व्यवसायी हत्याकांड का हुआ उद्भेदन
सफलता. पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गयी दोनों पिस्टलों को किया बरामद हाजीपुर : पटना के किराना व्यवसायी और उसके कर्मी की हत्या मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गयीं दोनों पिस्टलों को बरामद कर लिया है. इस सिलसिले में पुलिस ने हत्याकांड का लाइनर और एक शूटर का […]
हाजीपुर : पटना के किराना व्यवसायी और उसके कर्मी की हत्या मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गयीं दोनों पिस्टलों को बरामद कर लिया है. इस सिलसिले में पुलिस ने हत्याकांड का लाइनर और एक शूटर का गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि गिरोह का सरगना पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. पुलिस उसे धर-दबोचने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. एसपी राकेश कुमार ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि पटना सिटी के मारुफगंज थाना क्षेत्र के छोटी पटन देवी तिवारी लेन निवासी किराना व्यवसायी अंकित रोहतगी और उसके कर्मचारी दीपू कुमार की हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया गया है.
गिरोह की शिनाख्त कर ली गयी है. गठित टीम ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गयीं दोनों पिस्टल, चार कारतूस और दो मोबाइल भी बरामद की है. गिरफ्तार अंकित गोस्वामी सारण जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के मठककरा गांव का रहने वाला है. उसने दोहरे हत्याकांड में लाइनर का काम किया था. दूसरा रवि साह उसी थाना क्षेत्र के महमूदचक गांव का है, जो घटना के दिन गिरोह के सरगना के साथ हाजीपुर में घटना को अंजाम दिया था. सरगना ने व्यवसायी अंकित को जबकि रवि ने दीपू को खदेड़ कर गोली मारी थी. मालूम हो कि बीते रविवार को नगर थाना क्षेत्र में गुदरी बाजार के पीछे जगदंबा स्थान के समीप अपराधियों ने व्यवसायी और उसके कर्मी को गोली मार कर हत्या करने के बाद व्यवसायी की स्कूटी लूट ली थी. बीते मंगलवार की देर शाम पुलिस ने लाइनर अंकित के गांव मठककरा चंवर स्थित एक कुएं से स्कूटी बरामद की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement