13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तार के सटने से पुआल में लगी आग

राजापाकर : बैकुंठपुर ग्राम में बुधवार को एक टाटा 407 पर लदी पुआल 11 हजार वोल्ट तार में सटने से पुआल सहित गाड़ी आग लग गयी. वहीं पुआल एवं गाड़ी में आग लगता देख ड्राइवर व खलासी मौके से गाड़ी छोड़ कर भाग निकले. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी. दमकल कर्मी […]

राजापाकर : बैकुंठपुर ग्राम में बुधवार को एक टाटा 407 पर लदी पुआल 11 हजार वोल्ट तार में सटने से पुआल सहित गाड़ी आग लग गयी. वहीं पुआल एवं गाड़ी में आग लगता देख ड्राइवर व खलासी मौके से गाड़ी छोड़ कर भाग निकले. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी. दमकल कर्मी लेट से पहुंचे. तब तक ग्रामीणों ने पंपिंग सेट, मोटर स्टार्ट कर आग पर काबू पाया. वहीं दमकल गाड़ी के भी आ जाने के बाद उसने भी पुआल में लगी आग को बुझाया.
ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी ड्राइवर खलासी के भाग जाने से कुछ पता नहीं चल रहा कि गाड़ी कहां की है एवं पुआल बैकुंठपुर ग्राम में किस व्यक्ति के यहां आ रहा था. ग्रामीणों की सूचना पर मुखिया अवधेश राय, सरपंच ब्रज मोहन प्रसाद सिंह, सत्येंद्र कुमार साह, थाना प्रभारी अरविंद कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक लक्ष्मी नारायण झा सैप बलों के साथ मौके पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी ली. टाटा 407 गाड़ी का नंबर एपी 260 टी टी 7219 है. यह महज संयोग था कि कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र में बिजली के तार काफी जगह पर नीचे झुका है. कोई भी बड़ा वाहन उस रास्ते से गुजरता है, तो कभी भी बिजली के तार के सट जाने का घटना होने की संभावना रहती है. बिजली विभाग इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. जिसके कारण आज यह घटना घटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें