Advertisement
रेलिंग तोड़ गंगा में गिरा हाइवा
गांधी सेतु : पुलिस को चालक और खलासी की मौत की आशंका पटना/हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु की रेलिंग तोड़ते हुए हाइवा ट्रक गंगा नदी में जा गिरा. घटना मंगलवार की अहले सुबह सेतु के पाया नंबर 34 के पास पूर्वी लेन में हुई. सेतु से हाइवा ट्रक गिरने और उसके चालक व खलासी की […]
गांधी सेतु : पुलिस को चालक और खलासी की मौत की आशंका
पटना/हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु की रेलिंग तोड़ते हुए हाइवा ट्रक गंगा नदी में जा गिरा. घटना मंगलवार की अहले सुबह सेतु के पाया नंबर 34 के पास पूर्वी लेन में हुई. सेतु से हाइवा ट्रक गिरने और उसके चालक व खलासी की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में खलबली मच गयी.
गंगा ब्रिज थाने की पुलिस आनन-फानन में पीपा पुल के रास्ते घटना स्थल के पास पहुंची. जिला मुख्यालय में क्लब घाट पर स्थायी रूप से रह रही एनडीआरएफ की टीम को भी वहां बुलाया गया. स्थानीय नाविकों को भी गहरे पानी में डूबे हाइवा ट्रक की खोजबीन के लिए लगाया गया. प्रशासन ने सेतु पर क्रेन भी मंगवाया. लेकिन, देर शाम तक ट्रक का लोकेशन नहीं मिल सका.
चालक ने खोया नियंत्रण : जानकारी के अनुसार गांधी सेतु के पाया नंबर 34 के पास हाजीपुर से पटना की ओर जा रही हाइवा ट्रक का चालक ने नियंत्रण खो दिया. हाइवा रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरा. वहां 20 फुट गहरा पानी बताया जाता है. एनडीआरएफ और स्थानीय मछुआरों ने खोजबीन के लिए दिन भर मशक्कत किया. पुलिस चालक और खलासी की मौत होने की संभावना जता रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement